बॉलीवुड की ये 6 दिग्गज अभिनेत्रियां कर चुकी हैं शाहरुख़ खान के साथ काम, लेकिन अब नहीं हैं इस दुनिया का हिस्सा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान लगभग 30 वर्षो से काम कर रहे है. शाहरुख खान को आज लोग किंग ऑफ रोमांस एवं बादशाह जैसे नामों से जानते है. इन 30 वर्षो के दौरान शाहरुख लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके है. लेकिन इनमे से कुछ अभिनेत्रिया ऐसी भी है जो शाहरुख के साथ काम कर चुकी है लेकिन वे अब इस दुनिया में नहीं है. इन अभिनेत्रियों में किसी ने शाहरुख की मां का किरदार निभाया है तो किसी ने उनकी प्रेमिका का. तो आईये जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में…

श्रीदेवी

श्रीदेवी और शाहरुख ने अपने जीवन में दो फिल्मों में साथ काम किया. पहली फिल्म थी ‘आर्मी’ जो कि वर्ष 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रीदेवी का मुख्य किरदार था तो वही शाहरुख एक साइड रोल करते नजर आ रहे थे. इनकी दूसरी फिल्म का नाम था, ‘जीरो’. इस फिल्म में श्रीदेवी का बस एक छोटा सा किरदार था. जीरो फिल्म रिलीज भी नही हुई थी, उससे पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर चली गई. उनकी अचानक हुई मृत्यु पर कई सवाल भी उठाए गए थे.

दिव्या भारती

एक समय में दिव्या भारती का नाम हर किसी की जुबां पर आ गया था जब उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘दीवाना’ में काम किया था. फिल्म इस कदर सुपरहिट गई कि दिव्या भारती को लोग शाहरुख़ से भी ज्यादा अहमियत देने लग गए थे. लेकिन फैन्स के बीच उस समय मातम का माहौल बन गया जब दिव्या की अचानक से निधन होने की ख़बर सामने आ गई. सबको अपनी मुस्कराहट दिखाने वाली दिव्या भारती ने 22 साल की उम्र में हो दुनिया को अलविदा कह दिया था. हैरत की बात यह भी रही है कि दिव्या भारती के जाने के सालों बाद अब तक पुलिस को उनके जाने का कारण समझ नहीं आ पाया है.

रीमा लागू

रीमा ने अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से फ़िल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया. ज्यादातर उन्होंने मां के किरदार निभाते ही देखा गया है. रीमा ने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कल हो ना हो’ में काम किया था. वर्ष 2017 में रीमा का निधन हो गया था.

सुधा शिवपुरी

सुधा शिवपुरी ने अपनी पहचान टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से बनाई थी. सुधा शिवपुरी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘माया मेमसाब’ में काम किया था. सुधा ने 77 वर्ष की उमर में साल 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

जोहरा सहगल

जोहरा ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिल से’, ‘कल हो न हो’ में उनकी दादी का किरदार निभाया था. जोहरा ने वर्ष 2014 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.

रसिका जोशी

रसिका ने शाहरुख के साथ फिल्म ‘बिल्लू बार्बर’ और ‘स्वदेश’ में काम किया था. रसिका ने इन दोनो फिल्मों से अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इनकी एक्टिंग की लोग आज भी खूब तारीफे करते है. रसिका का निधन 7 जुलाई 2011 को हुआ था.