सिनेमा जगत की कई ऐसी रियल लाइफ जोड़ी हैं, जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. वहीं, बात जब इन स्टार्स की शादियों के बाद की फोटोज की हो तो फैंस के दिल में इनको लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट रहती है. आज के इस ख़ास पोस्चट में हम आपको बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी पॉपुलर शादियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी तस्लिवीरें बहुत कम लोगों ने ही देखी हैं. आईये देखते हैं बाॅलीवुड की 6 जोड़ीयों और उनकी शादी की पहली अनसीन फ़ोटोज़ को…
1. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
बता दें 20 अप्रैल 2007 को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन ने शादी की थी. चारों तरफ कपल की शादी की खूब चर्चा थी और वेडिंग फोटोज व वीडियो ने तो हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. शादी के इतने साल बाद भी फैंस उनकी मैरिज की तस्वीरें बड़े ही शौक से देखना पसंद करते हैं. उनकी शादी के बाद की पहली फोटो उस वक्त सामने आई थी, जब शादी समारोह के तुरंत बाद अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी शादी के बाद की पूजा के लिए ‘तिरुपति’ गए थे. ये पहला मौका था जब नवविवाहित जोड़े ने मिस्टर और मिसेज बच्चन के रूप में फोटो के लिए पोज दिया था. ऐश्वर्या ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और उनके माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र था. और अभिषेक इस मौके पर सफेद कुर्ता पहने थे.
2. करीना कपूर खान और सैफ अली खान
बता दें दूसरे के एक-दूसरे को डेट करने के 4 साल बाद 16 अक्टूबर 2012 को इन दोनों ने शादी की वहीं, फैंस को इनकी झलक शादी रजिस्टर करने के बाद मिली. इस मौके पर करीना मेहंदी रंग के सूट में थीं, जिसे उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ कैरी किया था. सैफ ने ग्रे रंग का कुर्ता और सफेद कलर का पजामा पहना था.
3. सोहा अली खान और कुणाल खेमू
सोहा और उनके बॉयफ्रेंड कुणाल की शादी सोहा के मुंबई वाले घर पर हुई थी, जिसमें कुछ खास लोगों को ही बुलाया था. बाद में शादी को रजिस्टर कराया गया. दोनों पहले लिव-इन रिलेशनशिप में थे और पेरिस में कुणाल के प्रपोज करने के बाद सोहा ने हाँ कहा था. शादी होने के बाद इस कपल ने मिस्टर एंड मिसेज पोज दिया तभी फैंस को उनका शादी के बाद वाला फर्स्ट लुक देखने को मिला था. सोहा ने नारंगी रंग के दुपट्टे के साथ सब्यसाची का डिजाइन का लहंगा पहना था और गोल्ड की ज्वेलरी पहनी थी कुणाल ने सफेद शेरवानी और सुनहरे रेशमी साफा पहना था.
4. मीरा राजपूत कपूर और शाहिद कपूर
2015 में शाहिद कपूर ने 21 साल की दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी की थी और उस वक्त दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर की काफी चर्चा भी हुई थी, लेकिन दोनों ने शादी की. शादी के बाद जब पोज ‘शटरबग’ दिया , तो फैंस उनके इस लुक के दीवाने बन गए. इस दौरान मीरा ने प्यारा लहंगा पहना था. शाहिद ने नेकपीस थ्रेड-वर्क वाली शेरवानी पहनी थी.
5. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की. शादी में बिपाशा ने ट्रेडिशनल लाल सब्यसाची पहनावा चुना था, जिसे उन्होंने एक भारी चोकर नेकपीस, माथा पट्टी, नथ और झुमकों के साथ कैरी किया था. बिपाशा का ब्राइडल लुक बेहद ही प्यारा था दूसरी ओर करण ने सफेद कलर की शेरवानी पहनी थी. शादी के बाद पहली बार जब ‘शटरबग’ के पोज पर फैंस को इस जोड़े की पहली झलक मिली थी.
6. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को शादी के बाद से उनके फैंस ‘दीपवीर’ के नाम से बुलाते है. 14-15 नवंबर 2018 को दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी इटली में हुई थी और ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी. इसीलिए फैंस को इस नवविवाहित जोड़े की पहली तस्वीर तब मिली, जब दोनों शादी के बाद मुंबई वापस आ रहे थे. दोनों ने अपने फैंस के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर ‘शटरबग’ के लिए पोज दिया था. इस दौरान जहां दीपिका ने लाल दुपट्टे के साथ प्यारा सूट पहना था, तो वहीं रणवीर ने कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहनी हुई थी.