धर्मेंद्र ने किया खुलासा, बताया क्यों छोड़ी थी “जंजीर”, जिसने अमिताभ बच्चन को बनाया था सुपरस्टार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता। धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में भी अच्छी खासी शोहरत हासिल की है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने वर्ष 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लड़ा था और उसमें उन्होंने सफलता भी हासिल की थी। 5 साल तक वहां की जनता का लोकसभा में प्रतिनिधियों किया। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग अभिनेता की फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं।
आजकल के समय में धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं परंतु सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर यह अपने फैंस के बीच अपने निजी जीवन और कैरियर से जुड़ी हुई खास बातें शेयर करते रहते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने बताया कि अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म “जंजीर” पहले उन्हें मिली थी। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म “आनंद” में भी उनको रोल प्राप्त हुआ था परंतु किसी कारण से उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया।
अभिनेता धर्मेंद्र ने यह खुलासा करते हुए बताया कि “आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रकाश मेहरा की जंजीर मेरा प्रोजेक्ट थी। मैं यह फिल्म पूरी तरह से करने को तैयार था लेकिन फिर निजी कारणों से मुझे फिल्म से बाहर होना पड़ा।” धर्मेंद्र ने आगे बताया कि “मैंने हमेशा अपने दिल को अपने दिमाग पर शासन करने की अनुमति दी। केवल एक जंजीर ही क्यों मैंने भावनात्मक कारणों से सौ जंजीरों को छोड़ दिया था।”
धर्मेंद्र ने फिल्म आनंद के बारे में भी बताया। आपको बता दें कि इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने काम किया था। इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र ने एक बड़ा ही मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि “हृषिकेश मुखर्जी मेरे करीबी दोस्त थे। हमने अनुपमा, सत्यकाम, गुड्डी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। एक दिन हम बेंगलुरु की फ्लाइट में साथ थे। उन्होंने मुझे फिल्म आनंद की कहानी सुनाई। मुझे इससे से प्यार हो गया और मैं फिल्म करने के लिए तैयार हो गया।”
आगे उन्होंने बताया कि “अगली बात मुझे यह बताई गई की फिल्म एक और अभिनेता कर रहा है। मैं परेशान हुआ. मैंने पूरी रात स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हृषिकेश मुखर्जी को कॉल किया और कहा कि आनंद मेरी है। उन्होंने कहा हां। हालांकि उन्होंने उस अभिनेता को फिल्म में लिया जो उन्होंने भूमिका के लिए सबसे अच्छा सोचा था। मैंने बुरा नहीं माना। मुझे हृषिकेश मुखर्जी याद आते हैं। वह महान फिल्म निर्माता थे।” बता दें कि धर्मेंद्र के हाथों से दो सफल फिल्में “आनंद” और “जंजीर” निकल गई। यह दोनों ही फिल्में सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक थीं।
अगर हम धर्मेंद्र के निजी जीवन की बात करें तो धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनके तीन बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी अजीता देओल। बेटी की शादी हो गई है और वह विदेश में रहती है और दोनों बेटे हिंदी सिनेमा में फिल्म अभिनेता हैं और दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है जो हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं। उनकी दो बेटियां हैं ईशा और आहना देओल। उनकी दोनों बेटियों का विवाह हो चुका है।