Site icon NamanBharat

चाचा राजीव कपूर के दुनिया छोड़ जाने से बेबो को लगा है बड़ा झटका, करिश्मा और माँ के साथ पहुची अंतिम दर्शन के लिए

बीते साल 2020 मेंहमारे बॉलीवुड जगत के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गये थे और अब नए साल 2021 में एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री से एकबुरी खबर सामने आई है दरअसल आज मंगलवार के दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री मेंकपूर परिवार केऊपर दुखो का पहाड़ टूटा है और आज बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता राजीव कपूर 58 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने के वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गये |बता दे राजीव कपूर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई थे और तीनो भाइयों में सबसे छोटे थे और अब वो इस दुनिया में नहीं रहे |

बता दे तीनो भाइयों में से ऋषि कपूर पिछले साल कैंसर से जंग हारने के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ गये थे और अब उनके बाद राजीव कपूर भी चल बसे |मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के मुताबिक राजीव की तबियत बिगड़ने पर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर चेंबूर स्थित इनलेक हॉस्पिटल ले गये और वही पर राजीव ने अपनी अंतिम सांसे ली और दुनिया छोड़ गये |वही दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर राजीव कपूर की एक तस्वीर शेयर कर उनके न रहने कीखबर को कन्फर्म किया हैऔर उन्हें श्रद्धांजलि दी है |

वही अपने भाई राजीव के इस तरह से दुनिया छोड़ जाने की वजह से उनकेबड़े भाई रणधीर कपूर काफी ज्यादा दुखी हैऔर उन्होंनेएक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में कहा है की ,” मैंने अपने छोटे भाई को खो दियाऔर उन्होंने कहा की डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर उनकी जान न बचा सके |बता दे जल्द ही हॉस्पिटल से राजीव का पार्थिव शरीर परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा और फिर अंतिम संस्कार की तैयारी की जाएगी |

वही अपने चाचा के न रहने की खबर मिलते ही करीना कपूर और करिश्मा कपूरअपनी माँ बबीता के साथ उनके घर पर पहुँच गयी है और वही इन दिनों करीना के प्रेगनेंसी का लास्ट वीक चल रहा है ऐसे में वे कभी भी अपने बच्चे को जन्म दे सकती है पर ऐसी हालत में भी करीना ने पाने चाचा के न रहने की खबरे सुनते ही तुरंत उनके घर पर अपनी माँ और बहन करिश्मा के साथ पहुँच गयी है |बता दे अपने चाचा को खो देने का गम करीना के चेहरे पे साफ नजर आ रहा है और   उन्हें इस बात से काफी बड़ा झटका लगा है

 

 

वही बात करें राजीव कपूरके एक्टिंग करियर को तो राजीव ने साल 1983 मेंआई फिल्म “एक जान हैं हम” से बॉलीवुड में कदम रखा रहा और उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली 1985 में आई फिल्म “राम तेरी गंगा मैली”और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसके बाद राजीव नाग नागिन ,हम तो चले परदेस, लवर ब्वॉय और अंगारे जैसी कई फिल्मो में नजर आये |वही एक्टिंग के अलावा राजीव फिल्म डायरेक्टर भी थे और उन्होंने ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की सुपरहिट फिल्म “आ अब लौट चले” को डायरेक्ट भी किया था और इसके साथ ही राजीव ने साल 1986 में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म प्रेम ग्रन्थ को भी डायरेक्ट किये और और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|

बता दे राजीव कपूर के इस तरह से दुनिया छोड़ जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे कपूर परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुख जताया है और परिवार वालों को संवेदनाएं दे रहे है |

Exit mobile version