तंगी का शिकार हुए ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांशी के परिवार की सोनू सूद से गुहार, एक्टर ने दिया ये जवाब
दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते हर कोई परेशान है। खासकर गरीब लोगों पर कोरोना की सबसे अधिक मार पड़ी है। लेकिन इस बीच गरीबों के मसीहा बनकर उभरने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आजकर सुर्खियों में हैं। अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके सोनू सूद ने अब द माउंटेन मैन के नाम से देश-दुनिया में प्रसिद्ध दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।
दरअसल कुछ दिनों पर सोशल मीडिया पर माउंटेन मैन मांझी के परिवार की बदहाली की खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें एक यूजर ने मांझी के परिवार की मौजूदा हालात का जिक्र किया और एक पेपर कटिंग के साथ सोनू सूद को टैग कर परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई। ट्वीट में यूजर ने लिखा, सोनू सूद सर ये दशरथ मांझी हैं जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है और इनके ऊपर फिल्म भी बनी है। इन्होंने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ को काटकर सड़क बना दी थी लेकिन आज ये परिवार दाने-दाने को मोहताज है। यह खबर देखने के बाद एक्टर सोनू सूद का जवाब भी सामने आया है।
सोनू सूद ने दिया ट्वीट का जवाब
एक्टर ने ट्वीटर यूजर के इस ट्वीट का बड़ा ही शानदार अंदाज में रिप्ली किया। सोनू सूद ने जवाब में कहा- आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई। वहीं सोनू सूद के इस रिप्ली से उनके फैंस बहुत खुश हुए और सोनू ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया।
आज से तंगी ख़त्म। आज ही हो जाएगा bhai ? https://t.co/hnFyhGSSZ4
— sonu sood (@SonuSood) July 25, 2020
बदहाली का शिकार हुआ परिवार
आपको बता दें कि ‘द माउंटेन मैन’ के नाम से देश में जाने जाने वाले दशरथ मांझी का परिवार इन दिनों बदहाली का शिकार हो रखा है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दशरथ ने अपनी पत्नी के प्यार में विशालकाय पहाड़ का सीना चीरकर सड़क का रास्ता बना दिया था। जिसके बाद दशरथ की इस कहानी पर फिल्म तक बनाई गई है। इतना ही नहीं माउंटेन मैन के नाम से अस्पताल और पक्की सड़क भी बनाई गई है लेकिन आज मांझा का पूरा परिवार आर्थिक तंगी को झेल रहा है।
खबरों के मुताबिक बिहार के गया निवासी दशरथ मांझी का परिवार कोरोना के चलते लॉकडाउन में काफी तंगी झेल रहा था। इस बीच बच्ची के एक्सीडेंट की वजह से परिवार कर्ज में डूब गया है। परिवार अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
मजदूरों की हालत पर लिख रहे किताब
गौरतलब है कि एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में गरीब प्रवासी मजदूरों की हालत और उनकी मदद किए जाने को लेकर अपनी एक किताब भी लिख रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया था कि वह इन मजदूरों की मदद को लेकर किताब लिखने जा रहे हैं क्योंकि उनकी मां कहती थी कि जब भी कोई यादगर पल आपकी जिंदगी में आए तो उन्हें डायरी में लिखकर कैद कर लेना चाहिए। उनकी मां से ही उन्हें लिखने की प्रेरणा मिली।
देश दुनिया से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नमन भारत को फॉलो करें। आप आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं और साथ ही हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।