गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद अब कैंसर के मरीजों की मदद के लिए आए सामने, करने जा रहे ये काम
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करते करते यह गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। भले ही यह फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं, परंतु असल जिंदगी में यह हीरो बन चुके हैं। यह अपने नेक कामों और दरियादिली की वजह से दुनिया भर में जाने जाते हैं। इसी बीच गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद अब देश के ब्लड कैंसर मरीजों की सहायता के लिए एक अनोखी शुरुआत करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद ब्लड स्टेम सेल पंजीकरण और दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए DKMS-BMST नामक फाउंडेशन इंडिया के साथ हाथ मिला चुके हैं। यह एक NGO है, जो ब्लड कैंसर और अन्य रक्त विकारों जैसे थैलेसीमिया और अप्लास्टिक एनीमिया के लिए कार्य करती है।
सोनू सूद ने वीडियो के जरिए की अपील
Are you ready to make a change? @SonuSood is calling on you! Let us, as a nation, unite in the cause for patients suffering from blood cancer & blood disorders. Join us by registering as a blood stem cell donor at https://t.co/4xTedqqEg7
@FcSonuSood @SonuSoodArmy #SwabSeSwagat pic.twitter.com/QxsSa51Pkc
— DKMS BMST Foundation India (@DKMS_BMST_in) January 22, 2021
अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह कहा है कि “हमारी जिंदगी में फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मैं अपनी फैमिली की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं देश के सभी लोगों से अपील करता हूं कि हमारी पहल से जुड़कर देश में ब्लड कैंसर और कई ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे मरीजों की सहायता के लिए आगे आएं और ब्लड स्टेम सेल डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं।”
सोनू सूद ने यह कहा कि हमारे देश में अब भी लाखों लोग हैं जो ब्लड कैंसर और कई ब्लड डिसऑर्डर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन सभी लोगों को हमारी मदद की आवश्यकता है। अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि “इन सभी लोगों की जिंदगी में एक उम्मीद की किरण जगाने का एक सबसे आसान तरीका है और वह है ब्लड स्टेम सेल डोनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना।”
सोनू सूद ने कहा कि मैंने इसे अपने कर्तव्य के रूप में लिया है और 10000 संभावित स्टेम सेल दाताओं को जोड़कर भारत के रक्त स्टेम सेल दाता पुल को बढ़ाने का संकल्प लिया है। अभिनेता ने आगे बताया कि इस नेक काम के लिए मैं DKMS-BMST जैसी सभी एनजीओ का शुक्रिया अदा करता हूं।”
सोनू सूद ने मजदूरों को पहुंचाया था घर
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की खूब सहायता की थी। सोनू सूद ने अपना परोपकारी काम लॉकडाउन के बाद भी जारी रखा और अभी भी यह गरीब लोगों और बेसहारा लोगों की खूब सहायता कर रहे हैं। गरीबों के बीच यह मसीहा बनकर उभरे हैं। याद दिला दें कि सोनू सूद को विशेष रूप से महामारी के दौरान समाज के प्रति उनके योगदान के लिए जाना जाता है। जब लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए थे तब अभिनेता ने उनको घर पहुंचाने में सहायता की थी। इतना ही नहीं बल्कि सोनू सूद ने छात्रों को इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की ताकि वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर पाएं। अभिनेता सोनू सूद आए दिन ऐसे काम करते रहते हैं जो उन्हें गरीबों का मसीहा तो कभी रियल लाइफ सुपरहीरो के टैग दिलाता रहता है। फैंस अभिनेता के नेक कामों की सराहना करते हुए नहीं थकते हैं।