बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली और नेक कामों से भी सभी लोगों का दिल जीत लिया है। लॉकडाउन के दौरान से ही सोनू सूद सुर्खियों में लगातार छाए हुए हैं। इन्होंने गरीब लोगों की हर संभव मदद की है, जिसकी वजह से लोग इन्हे मसीहा कह कर बुलाते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने अपने होम टाउन पंजाब के मोगा में लोगों की बहुत सहायता की। इसी बीच अभिनेता ने उस सड़क को दिखाया है जिस रोड का नाम उनकी मां स्वर्गीय सरोज सूद के नाम पर रखा गया है।
आपको बता दें कि गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों के बारे में बताया है। सोनू सूद ने देर रात यह वीडियो बनाया था, जिसकी वजह से आसपास काफी सन्नाटा नजर आ रहा है।
मां। pic.twitter.com/AV61bF0djH
— sonu sood (@SonuSood) February 16, 2021
सोनू सूद लगातार कोई ना कोई नेक काम करते आ रहे हैं और कई नेक कामों में उन्होंने योगदान भी किया, जिसकी वजह से आए दिन उनको कोई ना कोई सरप्राइज मिलता रहता है। अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो साझा कर, उस वीडियो में यह बताया है कि जिस रास्ते से वह स्कूल और कॉलेज होकर जाया करते थे उसी रोड का नाम उनकी मां सरोज सूद के नाम पर रखा गया है। आपको बता दें कि नेम प्लेट पर प्रोफेसर सरोज सूद रोड लिखा हुआ है।
अभिनेता सोनू सूद नेम प्लेट के आगे खड़े होकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “यह मेरे लिए बहुत खास जगह है। मेरी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर इस सड़क का नाम है। मैंने अपनी जिंदगी इस सड़क से गुजरते हुए बिताई है। मेरा घर उस तरफ है और यहां से मैं अपने स्कूल जाता था। मेरे पिता जी यहां से जाते थे। इसी सड़क से मेरी मां गुजरती थीं, जब उन्हें कॉलेज जाना होता था।”
अभिनेता सोनू सूद इस वीडियो में आगे बताते हैं कि “मेरी जिंदगी में यह सड़क मेरे लिए बहुत ही खास है। मेरी जिंदगी का स्पेशल पल है। मुझे पता है कि मेरी मां जहां कहीं भी होगी उन्हें गर्व होगा। मेरे डैड को इस पर गर्व होगा। शुक्रिया इन सब के लिए।” अभिनेता सोनू सूद आगे बताते हैं कि “अभी आधी रात है। रात के करीब ढाई बजे। मैं अपने घर वापस जा रहा हूं। शुक्रिया आप सभी का।”
बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया था जिसके बाद से ही सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर रोजाना ही जरूरतमंद व्यक्ति अभिनेता से मदद की गुहार लगाते हैं और सोनू सूद भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अभिनेता ने जरूरतमंदों का इलाज करवाया, विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता की इतना ही नहीं बल्कि लोगों को रोजगार के मौके भी दिए हैं। सोनू सूद अपने नेक कामों से ही मसीहा बनकर उभरे हैं। इन्होंने देश के लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।