बॉलीवुड की ये हस्तियां लज़ीज़ खानों की हैं शौक़ीन, कोई खाता है मगरमच्छ का मांस तो कोई मुगलाई खाने पर छिडकता है जान
हर किसी को अलग अलग तरह के खाने का शौक होता है, और हर किसी का कोई न कोई फेवरेट खाना होता है, जिसे वो खाना बेहद ही अच्छा लगता हैं. और बाकी सभी की तरह बॉलीवुड के कलाकारों का भी खाने के काफी चाॅइस होती हैं, खाना में किसकी क्या पसंद है यह बहुत मायने रखता है. हर कोई अपना मनपसंद डिश ही खाना पसंद करता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कुछ फिल्म कलाकारों के मनपसंद खाने के बारे में…
सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर को ना केवल अच्छे कपड़ों बल्कि अच्छे और लज़ीज़ खानों का भी काफी शौक हैं, पर घर के खाने के बदले इन्हें स्ट्रीट फूड्स अच्छा लगता है, और सड़क के किनारे मिलने वाली चाट और पाव भाजी जैसे चीजें इनकी मनपसंद है.
करीना कपूर
अगर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर की बात हो तो उनका मनपसंद खाना घर की बनी दाल चावल है, और वो हमेशा घर की बनी दाल चावल ही पसंद करती हैं. हालाँकि वह जिस मुकाम पर हैं, उनके लिए महंगे से महंगा फ़ूड भी हाज़िर किया जाता है लेकिन जो बात उन्हें दाल- चावल में दिखती है, वह कहीं और नज़र नहीं आती.
आलिया भट्ट
वैसे तो अभिनेत्री आलिया भट्ट को भारतीय खाना, ख़ास तौर पर रसगुल्ले और गुलाब जामुन बहुत अच्छे लगते है, पर इसके साथ ही वो चाइनीज और गुजराती खाना भी बेहद पसंद करती हैं. देखा जाए तो खाना उनकी कमजोरी है.
शाहिद कपूर
अभिनेता शहीद कपूर का मनपसंद खाने की बात करें उन्हें घर पर बनी राजमा-चावल बहुत अच्छे लगते है, और इसके बड़े शौकीन हैं.
रणबीर कपूर
वहीं रणबीर कपूर को मगरमच्छ का मांस खाना बहुत पसंद है, और ऐसा हम नहीं कह रहे. एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने इस बात की चर्चा की थी.
शाहरुख खान
आपको बता दें फिल्मों में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान का मनपसंद खाना तंदूरी चिकन है.
अक्षय कुमार
वहीं अक्षय कुमार अपने हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं, जिसको लेकर वो सिर्फ हरी सब्जियां ही खाते हैं.
सलमान खान
फिल्मों के दबंग भाईजान यानी सलमान को अपनी माँ के हाथों से बनी चिकन खाना बहुत अच्छा लगता है. वह इसके बदले कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.
अमिताभ बच्चन
फिल्मों के बिग-बी भी हेल्थ का ध्यान रखते हुए घर का सिम्पल खाने को खाना ही उन्हें अच्छा लगता है, जिसमें दूध, एग भूर्जी, दाल, रोटी, चावल और सब्ज़ी जैसी चीजें वो अक्सर खाते हैं.