बॉलीवुड के ये 5 सितारे अपने अंतिम समय में हो गये थे पूरी तरह से कंगाल ,किसी को बेचना पड़ा था घर तो किसी के पास नहीं थे इलाज के पैसे

 

कहा जाता है की समय बलवान होता है और समय के आगे किसी की कुछ नहीं चलती और जब किसी का समय अच्छा चलता है तब हर जगह सफलता हांसिल करता है और वहीँ बुरे वक्त में इन्सान इतना टूट जाता है की उसे खुद भी नहीं पता होता है की उसके साथ क्या हो रहा है और हमारे फिल्म जगत में  भी कुछ ऐसा ही किस्सा है और आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के  बारे में यहाँ  बताने वाले हैं जो की हमारे बॉलीवुड में अपना करियर बनाये सफल भी हुए पर ये सफलता ज्यादा दिन तक  टिक  न पाई और ये अंतिम समय में  अपना जीवन बेहद ही बदहाली में गुजारे है |तो आइये जानते है किन किन सितारों का नाम इस लिस्ट में शामिल है

भारत भूषण

ये हैं हमारे बॉलीवुड के पहले अभिनेता जो की अपने जमाने मे काफी फेमस थे और इनकी एक फिल्म  आई थी जिसका नाम है बैजू बावराजो की 1952 मे आयी थी इस फिल्म मे इनका रोल लोगों को काफी पसंद आया था और इससे इनको काफी नाम और शोहरत भी मिली थी| इनका जन्म एक बहुत ही बड़े और रहीस खानदान मे हुआ था और एक समय मे उनके मुंबई शहर मे कई सारे बंगले हुआ करते थे लेकिन कहते है न की समय बहुत बलवान होता है और जब समय पलटता है तो राजा को रंक बनाने में देर नहीं लगाता और  उसके आगे कोई नहीं टिकता| औ

यही हाल इनका भी हुआ और इनपर समय की ऐसी मार पड़ी की इनका सबकुछ नीलाम हो गया और ये पाई पाई को मोहताज हो गये थे उर अंत में  ऐसा समय आ गया था की इनको अपना गुज़रा करने के लिए अपनी कार बेचनी पड़ी थी और साल 1992 मे उनका निधन भी हो गया था|

विमी

बॉलीवुड अभिनेत्री विमी  जिन्होंने  बी आर चोपड़ा की फिल्म हमराज़ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था और इनको एक आज़ाद विचारों वाली अभिनेत्रि  के रूप में जाना  जाता था जो की अपनी मर्ज़ी से ही काम किया करती थी और इसके बाद उनकी अगली फिल्म आई थी पतंग जो की फ्लॉप रही थी और इसके बाद ही इनके बुरे दिन शुरू हो चुके थे और फिर इनको फिल्मों मे काम मिलना बंद हो गया और फिर इनको शराब की लत लग गयी जो की इनको  बर्बादी  की ओर धकेलती गयी और फिर 22 अगस्त को नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में इन्होने अपनी अंतिम सांसे ली और सबसे बदकिस्मती की बात ये थी की इनके शरीर को अंतिम समय में चार कंधे भी नसीब नही हुए थे औत ठेले पर इनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया था |

भगवान दादा

इनका फिल्मी कैरियर तो अच्छा रहा था और इनहोने करीब 300 फिल्मे की थी और इनको इनके काम के लिए आज भी याद किया जाता है और उनकी एक फिल्म आई थी अलबेला जो की केवल भारत मे ही नहीं बल्कि विदेशों  में भी बेहद ही पसंद की गयी थी   और फिर भगवान दादा ने एक फिल्म बनाई थी ‘हंसते रहना’  जो की पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई पर इस फिल्म को बनाने में भगवान दादा ने अपना सब कुछ लगा दिया और वे पूरी तरह से कंगाल हो गया और अपनी जीवन के अंतिम दिनों में वे  चौल  में गुजारा करते थे |

ए . के . हंगल

ए के हंगल को की बॉलीवुड के एक जाने माने  कलाकार रह चुके है और फिल्म शोले में इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था |वही अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले ए के हंगल  को  अंतिम समय में इलाज तक के लिए इनके  पास पैसे नहीं थे और ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इनके इलाज के लिए इनकी  20 लाख रुपये देकर मदद की थी  पर इसके बावजूद इनका जीवन न बच सका और ये तंगहाली में ही दुनिया को अलविदा कह गये |

महेश आनंद

बॉलीवुड के  मशहूर विलेन  महेश आनंद  का नाम भी लिस्ट में शामिल है और बॉलीवुड के लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाने वाले महेश आनंद  अपने अंतिम समय में काफी गरीब हो गये थे  और बहुत ही तंगहाली में ये दुनिया छोड़ गये थे |