बॉलीवुड के इन सितारों के पास नहीं है भारतीय नागरिकता, ये सेलेब्स नहीं दे सकते भारत में अपनी वोट
हिंदी सिनेमा जगत के सितारे जो कभी हमें अपने कॉमेडी फिल्मों के जरिए हंसाते है तो कभी अपने देश प्रेम वाली फिल्में रिलीज कर हमारी आंखें नम कर देते हैं. असल में वह भारत के है ही नहीं. जी हां, आप सब लोग यह बात सुनकर थोड़े हैरान रह गए होंगे लेकिन यह एकदम सच है. दरअसल, ना तो हिंदी सिनेमा जगत के कई सुपरहिट सितारों के पास भारत की नागरिकता है और ना ही उन्हें भारत में वोट देने का अधिकार प्राप्त है. आज हम आपको हिंदी सिनेमा जगत के कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देने जा रही है जो भारत के इलेक्शन में वोट नहीं कर सकते. हमारी इस लिस्ट में कुछ नाम तो ऐसे हैं जो आपको चौका देंगे तो चलिए जानते हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा जगत की एक खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा है इस अभिनेत्री ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है. आज यह ऐक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है और सफलता की बुलंदियों को छू रही है. फिल्म ‘गंगूबाई’ के जरिए सभी लोगों को भावुक करने वाली आलिया भट्ट दरअसल भारत की है ही नहीं. असल में अभिनेत्री की मां सोनी राज़दान का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता थी. इसी तरह से आलिया भट्ट के पास भी ब्रिटेन की नागरिकता है और वह भारत में वोट देने का अधिकार नहीं रखती है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को भी भारत में वोट देने का अधिकार प्राप्त नहीं है. अगर आप सभी लोगों को मालूम नहीं है तो बता दे कि अक्षय कुमार तब से भारत के नागरिक नहीं है. क्यूंकि उन्होंने कैनेडा से मिली आनरेरी सिटीजनशिप को स्वीकार किया था. सविधान में दो नागरिकता नहीं रख सकते इसीलिए अक्षय कुमार ने भारत की नागरिकता को छोड़ दिया था और अब वह भारत में हो रहे इलेक्शन में अपना वोट नहीं दे सकते.
कैटरीना कैफ
हिंदी सिनेमा जगत की एक बेहतरीन अदाकारा है उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करते हुए 20 साल हो गई है लेकिन आज तक उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है वह आज भी भारत में एंप्लॉयमेंट विजा पर रह रही हैं. कैटरीना कैफ का जन्म ब्रिटेन के हांगकांग में हुआ था और उनके पास आज भी ब्रिटेन की नागरिकता है.
जैकलीन फर्नॅंडेज़
जैकलिन फर्नांडीस का जन्म श्रीलंका में हुआ था लेकिन वह अपनी पढ़ाई करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई ऑस्ट्रेलिया से वह श्रीलंका लौट आई और उन्होंने रिपोर्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई. लेकिन जैकलिन फर्नांडीस आज भी श्रीलंका की ही नागरिक है और उनके पास भारत में किसी तरह का कोई भी वोट करने का अधिकार नहीं है.
इमरान खान
‘जाने तू या जाने ना’ से हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान का नाम भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल इमरान खान के पास अमेरिकन सिटीजन मौजूद है लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि इमरान खान भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन अभी तक इस पर कोई भी अपडेट नहीं मिल पाई है. तो यह एक्टर भी हमारी इस लिस्ट में फिलहाल बरकरार है.