कंगना के इलावा इन 5 बॉलीवुड हस्तियों के आशियाने उजाड़ चुकी है BMC, कपिल से लेकर सोनू सूद हैं लिस्ट में शामिल
इन दिनों बॉलीवुड पर बीएमसी का कहर देखने को साफ़ तौर पर मिल रहा है. बीते दिनों बेबाक एक्ट्रेस कंगना रानौत के मुंबई के पली विला स्तिथ ऑफिस को BMC ने तहस-नहस कर दिया. हालाँकि इसके पीछे का कारण कहीं ना कहीं शिवसेना के लीडर संजय राउत के साथ उनकी जुबानी जंग को भी माना जा रहा है. लेकिन अभिनेत्री की जीवन भर की खुशियां एक झटके में जेसीबी और हथौड़ों ने बर्बाद करके रख दी. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बॉलीवुड हस्ती को अवैध निर्माण के चलते इस तोड़-फोड़ का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले भी बहुत सी हस्तियां बीएमसी के हत्थे चढ़ चुकी हैं. आईये हम आपको बताते हैं बॉलीवुड जगत के उन सितारों के बारे में, जिन्हें कंगना की तरह ही अवैध निर्माण के चलते बीएमसी से मुंह की खानी पड़ी.
मनीष मल्होत्रा
बुधवार को कंगना का मुंबई वाला ऑफिस तोड़ने के बाद अब बीएमसी का अगला निशाना मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा हैं. बता दें कि मनीष का बंगला अब बीएमसी की नज़रों में आ चुका है. ख़ास बात यह भी है कि कंगना और मनीष पड़ोसी हैं. कुछ दिन पहले ही मनीष को बीएमसी ने अवैध निर्माण हटवाने का नोटिस भेजा था और इसके लिए उन्हें सात दिन का वक़्त भी दिया था. हालाँकि अभी सात दिन का समय पूरा नहीं हुआ है. लेकिन ऐसे ही चलता रहा तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अबकी बार मनीष का बंगला ध्वस्त हो सकता है.
सोनू सूद
रियल लाइफ हीरो का टैग जीतने वाले अभिनेता सोनू सूद आज देशभर में एक मिसाल बन कर उभरे हैं. लेकिन बता दें कि एक समय में सोनू सूद भी बीएमसी के हाथ आ चुके हैं. दरअसल सोनू सूद ने इस लॉकडाउन के बीच अपने एक होटल को अस्पताल में तब्दील किया था जिसके लिए वह बीएमसी से परमिशन लेना भूल गए थे. जब कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने उनके नाम का नोटिस जारी कर दिया था.
कपिल शर्मा
सोनी टीवी के सुपरहिट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्यूंकि वह अपने आप में ही काफी बड़ी हस्ती बन कर उभरे हैं. लेकिन एक समय में उनका और बीएमसी का विवाद काफी सुर्खियां बटोरता रहा है. उन्होंने बीएमसी और महराष्ट्र सरकार के अंदाज़ से तंग आ कर एक ट्वीट भी की थी जिसके बाद उन्हें अवैध निर्माण का नोटिस भेजा गया था. मामला तब इतना बढ़ गया था कि उन्हें कोर्ट के दरवाजे तक जाना पड़ा था.
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख़ खान को भला आज कौन नहीं जानता. शाहरुख़ देश ही नहीं बल्क विदेश में भी अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख़ खान के बंगले ‘मन्नत’ पर भी बीएमसी की नज़र पड़ गई थी. उन्होंने बिना बीएमसी की इजाजत के बंगले के बाहर स्टील रैम्प बनवा लिए थे. ऐसे में बीएमसी ने गैरकानूनी बताते हुए उन्हें तोड़ दिया था.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा भी बीएमसी के लपेटे में आ चुकी हैं. बीएमसी ने उनके मुंबई के ओशीवारा एरिया में बने ऑफिस पर अवैध निर्माण का इल्जाम लगाया गया था जिसके लिए उन्हें नोटिस के बाद एक महीने का समय तक दे दिया गया था. लेकिन जवाब ना मिलने पर टीम ने उनके घर के अवैध पार्ट्स को तोड़फोड़ दिया. बताया जाता है कि उस समय प्रियंका न्यूयॉर्क में थीं.