फिल्में फ्लॉप होते ही बॉलीवुड के ये 5 एक्टर्स हो गए फिट टू फैट, देखिए इनका ट्रांसफॉर्मेशन
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में किसकी किस्मत कब चमक जाए या कब फूट जाए किसी को नहीं मालूम. परंतु कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने समय में अच्छी फिल्में की, लेकिन जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी, तो उन्हें काम मिलना बंद होने लग गया. इसके ये हुआ कि लोग उन्हें भूलने लगे और ये स्टार भी फिट से फैट होने लग गए. आज इनका मोटापा देख हर कोई हैरान है चलिए मिलवाते हैं इन कलाकारों से:-
1) फरदीन खान
बता दें फरदीन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1998 में ‘प्रेम अगन’ से की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ आई. इनका फिल्मी करियर कोई ख़ास नहीं रहा, इनकी लगभग हर फिल्म फ्लॉप हुई है. फिल्मों से दूर हुए तो फरदीन मोटेे हो गए. इनके मोटापे का लोग आज मजाक भी बनाते हैं.
2) उदय चोपड़ा
दरअसल उदय चोपड़ा ने 2000 में ‘मोहब्बतें’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की. इस फिल्म में शाहरुख़ और अमिताभ भी थे इसलिए फिल्म चल गई थी. उदय चोपड़ा ‘धूम’ सीरिज में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में भी नज़र आए, लेकिन उदय जब भी किसी फिल्म में लीड एक्टर प्ले करते हैं, तो वो फिल्म फ्लोप होती है. ऐसे में उदय को धीरे धीरे काम मिलना भी बंद हो गया. उसके बाद यह इतने मोटे हो गए कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाते.
3) हरमन बावेजा
जब हरमन की पहली फिल्म रिलीज़ हुई उस समय लोगो को ये लगा कि वो बॉलीवुड में बड़े स्टार्स को टक्कर दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हरमन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके. हरमन बावेजा ने वर्ष 2009 में ‘व्हॉट्स योर राशि’ फिल्म की, लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप गई. इसके बाद हरमन मोटे होने लगे और उन्हें पहचानने में मुश्किल आने लगी.
4) मुकुल देव
एक्टर ने शो ‘मुमकिन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो ‘एक से बढ़कर एक’ ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’, प्यार जिंदगी है’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ जैसे शो में दिखे. मुकुल ने ‘फियर फैक्टर इंडिया सीजन 1’ जैसे रियलिटी शो को भी होस्ट किया. मुकुल देव को फिल्मों में पहला ब्रेक फिल्म ‘दस्तक’ में मिला. इसके बाद मुकुल ने ‘किला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. हाल ही में मुकुल ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’. ‘जय हो’, ‘आर. राजकुमार’ आदि फिल्मों में भी नज़र आए. मुकुल ने अब तक हिंदी, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओँ की फिल्मों में काम किया है. इनकी सब के बावजूद मुकुल फिट नहीं रह पाए और फैटी हो गए.
5) शादाब खान
याद हो फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शादाब फिल्मों में कोई ख़ास कमाल नहीं कर सके. अब तो इनका लुक भी इतना बदल गया है कि एक पल को दर्शक उन्हें पहचान भी नहीं पाते. फ्लाॅप होती फिल्म और काम न मिलने के बाद इनका भी फैट बढ़ गया.