बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों के पास है Z+ सिक्यूरिटी, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

फिल्म जगत के कई कलाकार बहस, धमकियों और भीड़ से बचने के लिए बॉडीगार्ड्स की सुरक्षा में दिखाई देते हैं, फिर चाहे वो पर्सनल बॉडीगार्ड हों या फिर मुंबई पुलिस द्वारा मिली सुरक्षा हो. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी Z+ सिक्युरिटी के साथ ही आते जाते हैं. आपको बता दें कि देश में सिर्फ 17 लोगों को Z+ सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा में 55 पर्सनल सुरक्षा गार्ड होते हैं, जिनमें से 10 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड रहते हैं. यह गार्ड 24 घंटे सुरक्षा के लिए एक्टिव रहते है. चलिए आज आपको बताते हैं कि किन सितारों को यह विशेष सुरक्षा दी गई है.

बिग-बी

महानायक को मुंबई पुलिस द्वारा खास सुरक्षा मिलती है और अमिताभ 24×7 गार्ड की सुरक्षा में काम करते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने धमकी दी थी.

कंगना

फिल्म एक्ट्रेस कंगना पहली फिल्म अभिनेत्री हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. यहाँ बता दें कि वाई+ श्रेणी की सिक्योरिटी में सीआरपीएफ के 10 से 12 सैनिक अपनी गति के मुताबिक 24×7 ड्यूटी पर काम करते रहते हैं और अपनी सिक्योरिटी के लिए हर महीने करीब 10 लाख रुपये फीस लेते हैं.

शाहरुख खान

जाने माने एक्टर शाहरुख खान को भी मुंबई पुलिस ने विशेष सिक्योरिटी दी हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म “माई नेम इज खान” की रिलीज के समय उन्हें कई धमकियां आई थी. वहीं किंग खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. और कई बार इससे विवाद भी हुआ है.

लता मंगेशकर

लोकप्रिय और “बॉलीवुड की कोकिला” कही जाने वाली लता मंगेशकर को भी मुंबई पुलिस ने विशेष सिक्योरिटी दी है. दरअसल लताजी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “भारत रत्न” से नवाजा हुआ है और इसलिए लोग हमेशा उनकी सुरक्षा में सक्रिय रहते है. मुंबई पुलिस इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखती है.

आमिर खान

आपको बता दें कि 2001 में अंडरवर्ल्ड डॉन ने एक्टर आमिर खान से फिरौती की मांगी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने आमिर खान की सुरक्षा में अपने सैनिकों को लगा दिया था.

मुकेश अंबानी

आपको शायद मालूम हो कि मुकेश अंबानी की फैमिली को Z+ सुरक्षा मिली हुई है.. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2013 में मुकेश अंबानी को मुजाहिदीन ग्रुप की तरफ से धमकियां दी गई थीं. मुकेश अंबानी देश के सबसे धनी व्यक्ति हैं और कुछ समय पहले इनके घर के पास भी एक संदिग्ध कार मिली थी इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने विशेष सुविधा की हुई है.