Site icon NamanBharat

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए रचाई थी दूसरी शादी, जानिए कौन है ये सितारे

हिन्दी सिनेमा जगत यानी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में शादी के बाद एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की कई खबरें कोई नई बात नहीं रही हैं, ऐसी खबरें अक्सर ही आती रहती हैं. एक ट्रैंड की तरह आए दिन कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस अपने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. सिनेमा जगत में अफेयर, शादी और तलाक जैसे मानों आम सी बात सी हो गई है. और ऐसा लम्बे समय से होता आ रहा है. आज हम आपको अपनी इस लेख में 90 के दशक के उन सितारों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने बिना तलाक लिए दूसरी शादी रचा ली थी.

धर्मेंद्र- हेमा मालिनी

आपको बता दें एक समय ऐसा था जब धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल धर्मेंद्र ने 2 शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है. धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन फिर भी वो प्रकाश से अलग नहीं होना चाह रहे थे. इसी वजह से धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा था. धर्मेंद्र ने साल 1979 में प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.

राज बब्बर- स्मिता पाटिल

याद हो महेश भट्ट की फिल्म अर्थ में स्मिता पाटिल के सामने थी शबाना आज़मी. इस फिल्म को भी बहुत पसंद किया गया था. जिसके बाद उनके जिंदगी में आए एक्टर राज बब्बर जिनकी शादी नादिरा बब्बर से हो चूकी थी और उनका एक पूरा परिवार था, लेकिन स्मिता पाटिल और राज बब्बर ने किसी की परवाह न करते हुए अपने प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाया था.

सलीम खान- हेलन

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को कौन नहीं जानता. सलीम खान ने अपने जीवन में 2 शादी की है. सलीम खान के पहली पत्नी से सलमान, अरबाज और सुहैल खान पैदा हुए थे. मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि सलीम खान ने अपनी दूसरी शादी पहली पत्नी सलमा खान की सहमती से की थी. सलीम खान की दूसरी पत्नी का नाम हेलन है जो कि बॉलीवुड की मशहूर डांसर है.

संजय खान- जीनत अमान

हालाँकि संजय खान और जीनत अमान के प्यार के किस्के आज भी याद किए जाते हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम अभिनेता संजय खान ने पहली शादी जरीन कटरक से की थी. लेकिन करीब 10 साल के बाद हिंदी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस जीनत अमान पर कब उनका दिल आ गया उनको खुद नहीं पता चला. ऐसे में संजय भी बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने में पीछे नहीं रहे. लेकिन उनकी ये शादी दो साल के अंदर ही टूट गई.

महेश भट्ट- सोनी राजदान

फिल्म निर्माता महेश भट्ट अपने बयान या फिल्मों को लेकर हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहे हैं. कई सालों पहले महेश भट्ट अपनी शादी को लेकर भी लाइम लाइट में बने हुए थे. महेश भट्ट ने पहली शादी किरण से की थी. पहली शादी से उन्हें बेटी पूजा भट्ट हुईं. लेकिन महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना सोनी राजदान से शादी कर ली थी.

Exit mobile version