शादी के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया इन 10 अभिनेत्रियों ने ,करियर के आड़े नहीं आने दिया मैरिटल स्टेटस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के बारे में ज्यादातर लोगों की ऐसी सोच होती है कि शादी के बाद इन अभिनेत्रियों का फिल्मी करियर खत्म हो जाता है और इसी वजह से बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही है जिन्होंने अपने करियर को बचाने के लिए अपनी शादी को सालों तक दुनिया से छुपाए रखा हालांकि इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री में कई ऐसी भी अभिनेत्रियां रह चुकी हैं जिन्होंने शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ना सिर्फ कदम रखा बल्कि अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाने में भी कामयाब हुई है| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 10 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर ग्राफ के बीच में अपने मैरिटल स्टेटस को आने नहीं दिया|

1. अंजलि देवी

लिफ्ट में पहला नाम बॉलीवुड और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंजली देवी का शामिल है और इन्होंने शादी करने के बाद साल 1936 में फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इसके बाद अंजली देवी ने अपने करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है |अंजलि ने म्यूजिक डायरेक्टर पी अधिनारायण राव के साथ शादी रचाई है |

2. लीला चिटनिस

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लीला चिटनिस की बचपन में ही यशवंत चिटनिस के साथ शादी हो गई थी और शादी के बाद लीला चिटनिस 4 बच्चों की मां बनी थी| शादी के बाद लीला चिटनिस ने किशोर कुमार के साथ फिल्म कंगन से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद लीला चिटनिस ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया|

3. राखी गुलज़ार

गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा राखी गुलजार ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक और पत्रकार अजय विश्वास के साथ शादी रचा ली थी हालांकि कुछ समय के बाद इन दोनों ने तलाक ले लिया| राखी गुलजार ने शादी करने के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘शर्मीली’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इसके बाद राखी गुलजार बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बन गई थी|

4. सुचित्रा सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्र सेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और सुचित्रा सेन ने केवल 15 साल की उम्र में आदिनाथ सेन के साथ ब्याह रचा लिया था हालांकि इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और कुछ समय के बाद दोनों का तलाक हो गया था| वही सुचित्रा सेन ने शादी के बाद साल 1955 में रिलीज हुई फिल्म देवदास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद इन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया|

5. डिंपल कपाड़िया

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के साथ शादी रचा ली थी और वही शादी के बाद फिल्म ‘सागर’ से डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके बाद डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर में एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया|

6. मौसमी चटर्जी

गुजरे जमाने की बेहद खूबसूरत पाल मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने महज 16 साल की उम्र में जयंत मुखर्जी के साथ शादी रचा ली थी और शादी के बाद साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म अनुराग से मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद मौसमी चटर्जी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री के तौर पर जाने जाने लगी थी|

7. चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने साल 2001 में इंडियन गोल्फर ज्योति रंधावा के साथ ब्याह रचाया था हालांकि साल 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया| वही चित्रांगदा सिंह ने शादी के बाद बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया|

8. विद्या मालवडे

इस लिस्ट में अगला नाम विद्या मालवाडे का शामिल है और इन्होंने अब तक दो शादियां की है जिसमें से पहली शादी इन्होंने साल 1997 में पायलट कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से की थी | साल 2000 में एक बिल्डिंग में उनकी पत्नी की फ्लाइट क्रैश हो गई थी जिसकी वजह से अरविंद इस दुनिया को अलविदा कह गए थे | वही पति के गुजर जाने के बाद विद्या ने फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद इन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया|

9. सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और वही सनी लियोनी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था उसके पहले ही उन्होंने डेनियल वेबर के साथ शादी रचा ली थी हालांकि इसके बावजूद भी सनी को इंडस्ट्री में काफी पापुलैरिटी मिली है|

10. अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी ने सत्यदीप मिश्रा के साथ बेहद कम उम्र में शादी रचा ली थी और वही शादी के बाद साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म यह साली जिंदगी से अदिति राव हैदरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद आदित्य ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है|