Site icon NamanBharat

बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीनाएं दूसरी पत्नी बन कर बिता रही हैं खुशहाल जिंदगी, सौतन के साथ बहनों जैसा है इनका प्यार

हिन्दी सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार रहे है जिन्होंने पहली पत्नी या पति को तलाक के देकर दूसरी शादी रचाई ली हो, परंतु कुछ मामलों में तो इडंस्ट्री में ऐसा देखने को मिला हैं कि कुछ फिल्म जगत की अभिनेत्री ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने दूसरी पत्नी बनना भी राजी राजी एक्सेप्ट कर लिया और पहली पत्नी से अपने पति पर तलाक लेने के लिए दबाव भी नहीं बनाया. जबकि इसी फिल्म जगत में कई अभिनेत्री अपने प्यार से सिर्फ इसलिए अलग हो गईं थी, क्येांकि वे अपनी पहली पत्नी को तलाक देना नहीं चाहते थे. दरअसल इसमें नरगिस से लेकर तब्बू तक का नाम आता है. वही, हम उन अभिनेत्रीयों  के बारे में आपको बता रहे है जिन्हें दूसरी पत्नी बनने और पहली पत्नी के रहने से कोई शिकायत नहीं हुई.

पहला नाम एक्टर और नेता राज बब्बर का आता है जो पहले से मैरिड थे और स्मिता पाटिल से उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी. स्मिता ने कभी राज बब्बर पर उनकी पहली पत्नी नादिरा से तलाक लेने के लिए दबाव नहीं डाला. वहीं नादिरा ने तय किया हुआ था कि वह राज बब्बर को कभी तलाक नहीं देने वाली है.

अभिनेता संजय खान ने पहले जरीन कटरक से शादी रचाई, फिर इसके 10 साल बाद ही जीनत अमान से शादी रचा ली. संजय की दूसरी पत्नी बनने से जीतन ने परहेज नहीं किया. लेकिन इस शादी का अंत लड़ाई-झगड़े और मारपीट के बाद हो गया.

वहीं फिल्म मेकर महेश भट्ट ने पहले किरण से शादी रचाई महेश का अफेयर सोनी राजदान से हुआ, और महेश ने पहली पत्नी किरण को तलाक नहीं दिया और मुस्लिम धर्म अपना कर एक्ट्रेस सोनी राजदान से शादी कर ली थी. सोनी को भी दूसरी पत्नी बनने से दिक्कत नहीं थी.

बता दें कि फिल्म स्क्रिप्ट लेखक, और सिनेमा के दबंग खान सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी दो शादियां रचाई थीं. पहली शादी उन्होंने सलमा खान से रचाई थी और दूसरी हेलेन से रचाई. हेलेन ने दूसरी पत्नी बनना एक्सेप्ट किया और सलीम खान ने भी अपनी पहली पत्नी को कभी डीवोर्स नहीं दिया.

हालाँकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपने रिलेशनशिप के बाद शादी का निर्णय लिया था. धर्मेंद्र पहले से मैरिड और बाल बच्चेदार आदमी थे, वहीं हेमा ने दूसरी बीवी बनने से मना नहीं किया. बता दें कि पहली बीवी प्रकाश कौर को डिवोर्स दिए बिना धर्मेंद्र ने हेमा से धर्म बदलकर शादी रचा ली थी. हेमा को पहली पत्नी के होने से कोई परेशानी नहीं हुई.

वहीं एक्ट्रेस जयाप्रदा और श्रीकांत नाहटा ने भी रिलेशन के बाद शादी रचाई , हालाँकि न तो जया और न ही श्रीकांत ने पहली पत्नी को डीवोर्स देने के लिए कोई प्रैसर बनाया गया. जया भी दूसरी पत्नी बन कर रहना स्वीकार कर चुकी थी.

Exit mobile version