टोक्यो गेम्स में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को देश कर रहा है सलाम, बॉलीवुड हस्तियों ने भी कुछ यूं दी बधाई
बेहद ही गर्व का समय पूरे देश के लिए. क्योंकि भारत के बेहतरीन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को ‘स्वर्ण पदक’ अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने इतिहास भी बना दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि नीरज जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ये जीत सिर्फ नीरज चोपड़ा की ही नहीं बल्कि पुरे भारत देश की हो गई है. हालाँकि पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर नीरज को हर कोई बधाई देने लग गया है. ऐसे में फिल्म जगत के सितारे भी नीरज चोपड़ा की इस जीत पर उन्हें विश कर रहें हैं. गौरतलब है कि खिलाड़ी नीरज ने एक महान काम कर दिखाया है जिससे पूरे देश का नाम रौशन हो गया है.
आपको बता दें कि हिन्दी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रौनत ने इंस्टा ग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि- “क्या कहूँ नीरज निशब्द हूं मैं, धन्य हैं तुम्हारें माता-पिता और हमारा देश भारत.”
वहीं आपको बता दें कि फेमस एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक जीतने के लिए विश किया है.
फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर पोस्ट की हैं और लिखा हुआ है- “बधाई हो.. नीरज चोपड़ा ने पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है.”
वहीं बेहद ही चर्चित अभिनेता सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर लिखा है- नीरज नाम है मेरा, नीरज चोपड़ा…
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा है- “नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में जीत पर बधाई हो आपको और अधिक शक्ति मिले! आपने अपने माता-पिता और भारत के ध्वज को गौरव से ऊंचा किया है. उन्होंने आगे लिखा मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं. यह बेहद ही सुखद एहसास है.”
फिल्म जगत के फेमस खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ने भी नीजर चोपड़ा का बधाई भेज दी है उन्होंने लिखा है कि- यह एक गोल्ड प्रथम स्थान मेडल है. हार्दिक बधाई हो नीरज चोपड़ा इतिहास रच देने पर. आप खुशी के एक अरब आँसू के लिए जिम्मेदार हैं. बहुत बढ़िया नीरज कमाल कर दिया.
दरअसल 7 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर पूरे देश का मान बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि नीरज आर्मी में सूबेदार है वह हरियाणा के रहने वाले है. नीरज के नाम नेशनल रिकाॅर्ड भी दर्ज है. सालों बाद एथलीट में भारत ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. हर तरफ नीरज की बात हो रही है. नीरज ने कमाल कर दिखाया है.