इन 6 बॉलीवुड हस्तियों ने कमबैक को लेकर की तमाम कोशिशें, लेकिन बुरी तरह हुए फ्लॉप, जानिए इनके नाम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक महासागर है जिसमें ढेरों कलाकार काम करते हैं. इसमें कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होनें इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फ़िल्में प्रदान की. और अपना जलवा बिखेरा. इनमें ही कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्होनें कुछ कारणों से अपने करियर के पीक पर खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया था हालांकि ये स्टार्स लंबे गेप के बाद इंडस्ट्री में वापस भी लौट आए, लेकिन अफसोस उन्हें उतनी सक्सेस, उतना स्टारडम नहीं मिल सका, जितनी पहली पारी के दौरान उन्हें मिला था. चलिए आपको बताते हैं इन कलाकारों के बारे में.

संजय दत्त

फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त का बड़ा नाम है, एक्टर ने ‘खलनायक’, ‘साजन’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है. 2013 में संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था. संजय दत्त पूरे तीन साल तक इंडस्ट्री से दूर जेल में रहे. जिसके बाद उनका नाम बुरी तरह खराब हुआ. इसका अंदाजा संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ से लगा जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. अब तक संजय की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रही. इस साल रिलीज हुई सड़क 2 और तोरबाज भी फ्लाॅप रही.


सनी देओल और बॉबी देयोल

अभिनेता सनी देओल और बॉबी देयोल के लिए भी बॉलीवुड में एक लंबे वक्त के बाद कमबैक करना बेकार रहा. काफी समय बाद सनी और बॉबी देयोल फिल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ में दिखे. इस फिल्म का डायरेक्शन श्रेयस तलपड़े ने किया. यह फिल्म बेहद फ्लाॅप रही. ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि लंबे वक्त तक इंडस्ट्री से बाहर रहने के कारण सनी और बॉबी का स्टारपॉवर काफी कमज़ोर हो गया और फैंस का उनके प्रति क्रेज भी कम हो गया.

गोविंदा

90 के दशक में गोविन्दा एक सुपरस्टार थे. इनके डांस के लोग आज भी फैन है. गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी, डांस और कॉमेडी से फैंस के दिल को जीता. लेकिन कुछ कारणों से गोविंदा ने 2002 में 3 साल तक फिल्मों से ब्रेक ले लिया. इन 3 सालों में इंडस्ट्री में गोविंदा के लिए बहुत कुछ बदल गया. गोविंदा ने फिल्म ‘साथी’ और ‘भागम भाग’ से अपनी दूसरी पारी की मगर नहीं चल सके.

ऐश्वर्या रॉय बच्चन

एक्ट्रेस ऐश्वर्या बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक है. ऐश्वर्या अपने एक्टिंग के लिए 10 से अधिक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई हैं. ऐश्‍वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’ और‘देवदास’सहित कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल हैं. लेकिन ऐश्वर्या रॉय ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते फिल्मों से ब्रेक लिया. ब्रेक के बाद ऐश्वर्या फिल्म ‘जज्बा’ में दिखी लेकिन अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी. बाद में ऐश्वर्या फिल्म ‘सरबजीत’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में भी दिखी, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

करिश्मा कपूर

एक्ट्रेस करिश्मा ने बॉलीवुड को ‘दिल तो पागल है’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘ज़ुबैदा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. करिश्मा ने अपनी शानदालर ऐक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी पाए. लेकिन करिश्मा कपूर ने भी शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया. वर्षों तक फिल्मों हे दूर रहने के बाद करिश्मा फिल्म “बाज़: अ बर्ड इन डेंजर” में दिखी. इस फिल्म के 9 साल बाद 2012 में करिश्मा विक्रम भट्ट की हॉरर-थ्रिलर फिल्म डेंजरस इश्क में दिखी, लेकिन करिश्मा दूसरी पारी में कुछ खास नहीं चली.

प्रीति जिंटा

इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल फेमस ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी. 2006 में फिल्‍म ‘कभी अलविदा न कहना’ के बाद बाॅलीवुड से एक्ट्रेस ने दूरी बना ली लेकिन इसके बाद प्रीती ने साल 2013 में एकबार फिर ‘इश्‍क इन पेरिस’ से वापसी की. लेकिन प्रीती की ये फिल्‍म नहीं चली और वो इसके बाद किसी फिल्‍म में नहीं दिखी.