लोग कहते हैं कि हर चीज़ का अपना समय होता है। एक्टर्स और एक्ट्रेसेस आते जाते रहते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो हमारे दिलों में बस जाया करते हैं |उनमें से कुछ ऐसे चुनिंदा स्टार्स लेकर आये हैं हम आप तक जिन्होंने सदाबहार शब्द को नयी परिभाषा दी है आइये जानते है उन स्टार्स के बारे में :
अमिताभ बच्चन
ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ 75 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है जबकि उनके साथ के कम ही लोग अब इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनके लुक भी काफी बदल चुके हैं। आज इस पैकेज में हम आपको दिखा रहे हैं 60 पार कर चुके 16 एरवग्रीन स्टार्स के बदले लुक्स।
धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को फगवाडा पंजाब में हुआ था। सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुवात करने के बाद पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे।ये राजनीति में सक्रिय हैं और बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं। इनकी उम्र 82 साल है |
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार उर्फ़ मोहम्मद युसुफ़ ख़ान भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता है। दिलीप कुमार को अपने दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, त्रासद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे ‘ट्रेजडी किंग’ भी कहा जाता था।इनका जन्म 11 दिसम्बर 1922 में हुआ था और ये अब 95 साल के हो चुके है |
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ। ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे हैं। ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसनें बॉलीवुड के 100 सालो में से 85 वर्ष का योगदान दिया है। ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में दर्जनों फ़िल्में की हैं।इनकी उम्र इस समय 65 वर्ष है |
प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। जोकि मुख्यत: हिंदी व पंजाबी फिल्मों में नजर आते हैं। वह अब तक अपने फ़िल्मी करियर में करीबन 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितम्बर 1935 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ था।इनकी उम्र 82 साल है |
शत्रुघन सिन्हा
शत्रुघन सिन्हा एक फिल्म अभिनेता और राजनेता है जो अपने दमदार डायलॉग “खामोश” की वजह से काफी प्रचलित है | शत्रुघन सिन्हा का जन्म 9 दिसम्बर 1945 को बिहार की राजधानी पटना में एक कायस्थ परिवार में हुआ था |इनकी उम्र 72 साल है |
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह, का जन्म 20 जुलाई 1950 में हुआ था जिन्हें हिंदी फ़िल्म उद्योग में अदाकारी का एक पैमाना कहा जाए तो शायद ही किसी को एतराज हो। नसीर की काबिलियत का सबसे बड़ा सुबूत है, सिनेमा की दोनों धाराओं में उनकी कामयाबी। नसीर का नाम अगर पैरेलल सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शामिल हुआ तो बॉलीवुड की मुख्य धारा या व्यापारिक फ़िल्मों में भी उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है।ये पूरे 67 साल के हो चुके है |
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हैदराबाद में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले वे नक्सली हुआ करते थे। वे मार्शल आर्टस में ब्लैक बेल्ट भी हैं, यही कारण है कि फिल्मों के एक्शन दृश्यों में वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। मिथुन दा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।इनकी उम्र 65 साल है |
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ (जयकिशन काकूभाई श्रॉफ) भारतीयों फिल्मों के अभिनेता हैं और लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनका जन्म 1 फरवरी 1957 को हुई था और ये अब 61 साल के हो चुके हैं |
मनोज कुमार
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था। उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है। देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में बस गया था। मनोज ने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और ‘क्रांति जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फ़िल्मों में काम किया। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता है।
कादर खान
कादर खान का जन्म 12 नवम्बर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था और ये अब पूरे 80 साल के हो चुके है|कादर खान ने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक करीबन 300 फिल्मों में अभिनय किया हैं। इसके अलावा वह 1000 हिंदी व् उर्दू फिल्मों का संवाद लेखक भी रह चुके हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फ़िल्में अभिनेता गोविंदा निर्देशक डेविड धवन के साथ की है।