बॉलीवुड के इन 4 कपल के पेरेंट्स ही बन बैठे उनके प्यार के दुश्मन, ब्रेकअप करवा कर ही लिया चैन
रील लाइफ में हीरो-हिरोइन की प्रेम कहानी के बीच में विलेन के रूप में आने वाले मां बाप को तो आपने कई सारी फिल्मों में देख रखा होगा. हालाँकि कई सारे फिल्मी सितारे ऐसे भी हैं जिनकी असली जिंदगी की प्रेम कहानी में भी उनके मम्मी-पापा ने ही विलेन का किरदार निभाया हुआ है. दरअसल दो दिल से प्यार करने वालों को किसी न किसी कारण से जुदा कर दिया गया. वहीं किसी के पापा को बेटी की पसंद नहीं अच्छी लगी, तो किसी की लव स्टोरी में दरार डालने का काम माँ ने कर दिया. आज हम आपको ऐसे ही सितारे और उनके माता पिता के बारे में बताने जा रहे हैं.
कटरीना- रणबीर कपूर
बता दें कटरीना और रणबीर की मोहब्बत में सबसे बड़ी दरार ऋषि कपूर ने डाली थी ऋषि कपूर ने कटरीना को बहू के तौर पर न स्वीकार करने की कसम खा रखी थी.. ऋषि कपूर को कटरीना में कपूर खानदान की बहू बनने वाली खूबियां नहीं दिखाई दी. उन्होंने ये चीज जाहिर भी कर रखी थी.
सारा अली खान- सुशांत
एक्ट्रेस सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के समय पास आए. और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा लेकिन जैसे ही सुशांत के साथ सारा की कहानी की खबर अमृता सिंह और सैफ अली खान को लगी, दोनों का पारा बढ़ गया. अमृता ने तो सारा को सुशांत से मिलने के लिए भी मना कर दिया. सैफ, चाहते थे कि सारा सुशांत के प्यार में पड़ने की बजाए अपने फिल्म करियर पर फोकस करे और फिर वही हुआ, ‘सिम्बा’ की रिलीज़ से पहले ही सारा सुशांत अलग हो गए.
श्रद्धा कपूर- फरहान
दरअसल एक समय था जब श्रद्धा कपूर के दिल में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता फरहान अख्तर आ गए थे. फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के समय श्रद्धा और फरहान असली जिंदगी में भी रोमांस कर रहे थे लेकिन श्रद्धा और फरहान की रोमांटिक लव स्टोरी में शक्ति कपूर खलनायक बन गए शक्ति ने बेटी की इस लव स्टोरी को नहीं स्वीकारा, पापा की ‘ना’ के बाद श्रद्धा को फरहान से अलग होना पड़ा.
ऐश्वर्या राय- सलमान
एक्ट्रेस ऐश्वर्या को कई बार सलमान का गुस्सा सहना पड़ता था. और ब्रेकअप के बाद भी ऐश्वर्या को सलमान के कारण से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था हालाँकि ऐश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय को सलमान खान कभी पसंद नहीं थे. वह अपनी बेटी की पसंद के हमेशा खिलाफ थे कृष्णाराज राय ने ही ऐश्वर्या को समझाया कि वह सलमान को भुल कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए और अपने करियर पर ध्यान दे.