शादीशुदा मर्दों के प्यार में पड़कर इन एक्ट्रेस ने आज तक नहीं रचाई शादी , कुछ तो कुंवारी ही छोड़ गयी दुनिया

हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे खूबसूरती अभिनेत्रियाँ मौजूद है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और ये अत्क्रेस लम्बे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रही है और इन्ही अभिनेत्रियों में से कई ऐसी भी एक्ट्रेस है जिनकी उम्र 50 साल के ऊपर हो चुकी है पर उम्र के इस पड़ाव पर भी ये एक्ट्रेस बिना शादी किये सिंगल रहकर ही अपनी जिंदगी गुजार रही है और आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में यहाँ बताने जा रहे है जिनके जिंदगी में प्यार बनकर तो किआ शख्स आये पर अब तक इन्हें इनका जीवनसाथी नहीं मिल पाया है और ये अब तक कुंवारी है और अपनी जिंदगी तन्हा ही गुजार रही है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन एक्ट्रेस का नाम शुमार है

आशा पारेख

गुजरे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का नाम इस लिस्ट में शामिल है और आशा पारेख  का फिल्म करियर बेहद ही शानदार रहा और वही अपने लव लाइफ को लेकर भी ये खूब सुर्ख़ियों में रही है |बता दे आशा पारेख को फिल्म मेकर नासिर हुसैन से प्यार हुआ था और इस बारे में खुद आशा पारेख ने अपनी आत्म कथा में बताया है और जब आशा पारेख को उनका सच्चा प्यार हांसिल नहीं हुआ तब आशा पारेख ने शादी न करने का फैसला किया और आज 78 साल की उम्र में भी आशा पारेख कुंवारी है |

नगमा

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नगमा का नाम भी लिस्ट में शामिल है और नगमा सलमान खान के साथ फिल्म बागी से बॉलीवुड में डेब्यू की थी और इनका अफेयर इंडियन  क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आया था और इसके बाद इनका नाम भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन के साथ भी जुड़ा था पर आज तक नगमा को अपना लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाया है और आज 46 की उम्र में भी नगमा सिंगल ही अपनी जिंदगी बिता रही है |

शमिता शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी  का नाम भी लिस्ट में शामिल है  और शमिता शेट्टी  आज 41 साल की हो चुकी है और इस उम्र में ही शमिता शेट्टी   आज तक कुंवारी है |वही बात करें शमिता के लव अफेयर की तो इनका नाम मनोज वाजपेयी , हरमन बावेजा और आफताब शिवदासानी के साथ जुड़ चूका है पर अब तक इन्होने शादी नहीं की है और अपनी लाइफ सिंगल ही एन्जॉय कर रही है |

सुष्मिता सेन

पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी सुष्मिता सेन का नाम भी लिस्ट में शामिल और सुष्मिता सेन के काफी सारे अफेयर्स रहे है जिनमे विक्रम भट्ट, संजय दत्त, संजय कपूर समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है और आज 45 साल की उम्र होने के बावजूद भी सुष्मिता सेन कुंवारी है और सुष्मिता सेन ने बिना शादी के ही दो बेटियों को गोद ली है और आज सिंगल मदर बनकर उनकी परवरिश कर रही है |

नंदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और नंदा ने शादीशुदा डायरेक्टर मनमोहन देसाई के साथ 53 साल की उम्र में सगाई की थी और इनकी शादी भी होने वाली थी पर एक हादसे में मनमोहन देसाई की जान चली गयी जिसके बाद नंदा ने शादी नहीं की और वो कुंवारी ही सी दुनिया को अलविदा कह गयी |

परवीन बाबी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इनके भी काफी  सारे अफेयर रहे है जिसमे डैनी ,महेश भट्ट और कबीर बेदी जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है पर परवीन बॉबी ने किसी को भी अपना हमसफर नहीं बनाया और साल 2005 में परवीन बॉबी कुंवारी ही इस दुनिया को अलविदा कह  गयी |

तब्बू

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू का नाम इस लिस्ट में शामिल है और आज 50 साल की उम्र में ही तब्बू कुंवारी है और वही बात करें इनके लव अफेयर की तो इनका नाम फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ चूका है पर अब तक तब्बू को अपना हमसफर नहीं मिला है और वो अपनी लाइफ सिंगल ही गुजार रही है |