Site icon NamanBharat

ये हैं बॉलीवुड के मशहूर खलनायकों के बच्चे, कुछ बने हीरो तो कुछ ऐसे जी रहे हैं अपनी जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक अभिनेता हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है परंतु फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलन का महत्व माना जाता है क्योंकि कोई भी फिल्म विलेन के बिना लगभग अधूरी रहती है। फिल्मों में विलेन का काम हीरो से कुछ कम नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई मशहूर विलेन रहे हैं जिनकी एक्टिंग के लाखों लोग फैन हैं। बॉलीवुड के ऐसे कई विलन हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस विलन के बच्चों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अपने पापा की तरह हिट साबित हुए तो कुछ बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूर चले गए हैं।

अमरीश पुरी

हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक स्वर्गीय अमरीश पुरी को भला कौन नहीं जानता। यह आज भी किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों में से एक माने जाते हैं। इन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अमरीश पुरी के अंदर एक ऐसी अद्भुत क्षमता थी कि वह जिस रोल को करते थे वह सार्थक हो उठता था। अमरीश पुरी ने लगभग सभी बड़े बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग लोग बेहद पसंद करते थे। अमरीश पुरी ने फिल्मों में विलेन के अलावा अन्य किरदार भी निभाया। आपको बता दें कि अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने कभी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वह एक मैरिन नेविगेटर हैं।

गुलशन ग्रोवर

 

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से जाने जाते हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है। ज्यादातर फिल्मों में यह विलेन के किरदार में ही नजर आए हैं। आपको बता दें कि गुलशन ग्रोवर के बेटे का नाम संजय है। संजय को फिल्मी लाइन में कोई दिलचस्पी नहीं है। इनका खुद का अपना बिजनेस है।

दलीप ताहिल

दलीप ताहिल एक ऐसी फिल्म अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से खलनायक के किरदार की भूमिका में नजर आते हैं। दलीप ताहिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। आपको बता दें कि दलीप ताहिल के बेटे का नाम ध्रुव ताहिल है, जो लंदन में मॉडल हैं।

अमजद खान

बॉलीवुड के मशहूर खलनायक अमजद खान को भला कौन नहीं जानता। इन्होंने फिल्म “शोले” में गब्बर का किरदार निभाया था। अपने इस किरदार से यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो गए थे। आपको बता दें कि अमजद खान के बेटे का नाम शादाब खान है। उन्होंने भी अपने पिता की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाने का सोचा था परंतु कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। शादाब खान ने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था।

कबीर बेदी

कबीर बेदी को हिंदी सिनेमा में विलेन की भूमिका के लिए प्रमुख तौर पर जाना जाता है। इन्होंने अब तक कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है और उनके अभिनय को लोग बेहद पसंद भी करते थे। कबीर बेदी ने फिल्म “खून भरी मांग”, “मोहन जोदारो”, “साहेब बीवी गैंगस्टर” जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे। इन्होंने अपने विलेन के किरदार से दर्शकों के बीच में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की। कबीर बेदी के बेटे का नाम अदम बेदी है। अदम बेदी एक इंटरनेशनल मॉडल हैं।

एम.बी. शेट्टी

70 के दशक के सबसे मशहूर विलेन रहे एम.बी. शेट्टी मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता हैं। एम.बी. शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन भी रहें हैं। एम.बी. शेट्टी ने फिल्मों में विलेन का किरदार निभा कर ऐसा कंपटीशन शुरू कर दिया कि विलेन का रोल निभाने वाले बाकी एक्टर भी डर गए। एम.बी. शेट्टी एक ऐसे एक्टर और स्टंट मास्टर हैं जिनके जैसा ना तो कभी हुआ और ना ही कभी हो सकता है। एम.बी. शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

Exit mobile version