Site icon NamanBharat

टीवी के ये 10 फेमस सीरिअल्स करते हैं बॉलीवुड फिल्मों को कॉपी, जाने प्रसारित होने पर कैसा रहा रेसपोंस

ये हैं टीवी दिन्दुस्ट्री के कुछ जाने माने सीरिअल्स जिनकी कहानिया बॉलीवुड फिल्मों से मिलती नजर आती हैं|

दो हंसों का जोड़ा-

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ काफी हिट रही जिसके बाद इसे छोटे पर्दे पर लाने की तैयारी की गयी| ऐसे में थोड़े वक्त बाद छोटे पर्दे पर सीरियल ‘दो हंसों का जोड़ा’ रिलीज़ किया गया जिसके स्टोरी लाइन फिल्म से काफी हद तक मिलती जुलती थी| और शो का रेस्पोंस भी काफी अच्छा देखने को मिला|

नामकरण-

टीवी सीरिअल ‘नामकरण’ की बात करें तो बॉलीवुड फिल्म जख्म को यह सीरियल कई मायनों में कॉपी करते नजर आया था| दरअसल जब डायरेक्टर महेश भट्ट नें फिल्म को लांच किया था तभी इसे एक सीरियल की भूमिका भी दे डाली थी|

लव यू जिंदगी-

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘लव यू जिंदगी’ कई मायनों में फेमस बॉलीवुड फिल्म ‘जब वी मेट’ की बिलकुल कॉपी जैसा देखने को मिला था| और एक्ट्रेस पवित्र पुनिया को कई बार लगभग करीना कपूर का किरदार कॉपी करते देखा गया| हालाँकि यह शो बहुत अच्छा नही चल पाया|

जोधा अकबर-

टीवी जगत का बेहद जाना माना शो ‘जोधा-अकबर’ बॉलीवुड की नामी फिल्म जोधा अकबर की कॉपी जैसा ही था| और दोनों में ही अकबर और जोधा की कहानी को दर्शाया गया था| और अपनी अपने जगह दोनों नें ही खूब नाम भी कमाया|

बड़ो बहू-

मशहूर टीवी शो ‘बढ़ो बहु’ की बात करें तो कई बार इस शो को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगा के हईषा’ की कॉपी करते देखा गया| और तो और इस शो के पोस्टर एन भी फिल्म का ही कांसेप्ट देखने को मिला जिसमे दोनों ही नें अपनी ओवर वेट पत्नी को उठाते देखा गया था|

जाना ना दिल से दूर-

90 के दशक में संजय लील भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की तरह ही स्टोरी लाइन को फॉलो करता नजर आया था टीवी का सीरियल ‘जाना न सिल से दूर’| और अगर पोपुलारिटी की बात करें तो भी यह कुछ अधिक कमाल नही दिखा पाया|

दिल से दिल तक-

कई बार फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के कॉन्सेप्ट्स को छोटे परदे के शो ‘दिल से दिल तक’ में देखा गया था| और दोनों के ही प्लाट सरोगेसी थे| हालाँकि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को सीरियल में देखते हुए इसे देखने वालों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला था|

पेशवा बाजीराव-

टीवी सेरिअल्स के बीच काफी पसंद किया जाने वाला ड्रामा शो ‘पेशवा बाजीराव’ कई मायनों में बॉलीवुड की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसा रहा| दोनों में ही पेशवा बाजीराव की प्रेम कहानी को दिखाया गया| हालाँकि नाम की कहें तो दोनों ही अपनी अपनी जगह काफी पॉपुलर नजर आये|

नागिन 3-

छोटे पर्दे का काफी अधिक जाना माना शो ‘नागिन-3’ भी काफी हद तक फेमस बॉलीवुड फिल्म ‘जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी’ जैसा नजर आया| इन दोनों की कहानियों में एक नागिन की कहानी को लेकर आगे बढाया गया जो अपना बदला लेती नजर आती है|

परदेस में है मेरा दिल-

अभिनेत्री दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी को लीड रोल्स में लिए नजर आया था टीवी का शो ‘परदेस में है मेरा दिल’ वहीँ अगर बात करें इस शो की तो कई बार इसे बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म ‘परदेस’ को कॉपी करते देखा गया था और शायद यही कारण रहा के ये अधिक चल नही पाया|

Exit mobile version