बॉलीवुड के इन 10 सुपर स्टार्स के बच्चों का करियर हुआ बुरी तरह से फ्लॉप ,कई तो अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुके है एक्टिंग की दुनिया से दूर

हमारे बॉलीवुड में स्टार किड्स का हमेशा से ही बोलबाला रहा है और हर साल बॉलीवुड में नए-नए स्टार किड्स की एंट्री होती है जिनमें कई स्टार किड्स तो एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाते हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिनका करियर बुरी तरह से फ्लॉप साबित होता है और कभी-कभी तो हालात ऐसे बन जाते हैं कि बॉलीवुड के यह फ्लॉप स्टार किड्स  अपना बोरिया बिस्तर बांध कर इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बताने वाले हैं जो कि अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं तो आइए जानते हैं

पुरु राजकुमार

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार राजकुमार के बेटे पुरू राजकुमार का नाम इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने साल 1996 में फिल्म ब्रह्मचारी से बॉलीवुड में कदम रखा था और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में महज 16 फिल्मों में ही काम किया पर इनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट तो दूर औसत हिट भी साबित नहीं हुई और साल 2014 में आखिरी बार पुरू राजकुमार को फिल्म एक्शन जैकसन में देखा गया था और इसके बाद भी इन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई और पिछले 7 साल से पुरू राजकुमार एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं|

आर्य बब्‍बर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और नदीरा के बेटे आर्य बब्बर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है और आर्य बब्बर ने साल 2002 में फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में कदम रखा था आर्य बब्बर की पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई और उनका करियर भी कुछ खास नहीं रहा। वही बॉलीवुड में करीब 20 फिल्मों में काम करने के बाद जब आर्य बब्बर को कोई खास सफलता नहीं मिली तब इन्होंने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख  किया और इसके बाद टीवी की दुनिया में भी कदम रखें पर यहां भी आर्य बब्बर को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई |

जूही बब्‍बर

आर्य बब्बर की ही तरह उनकी बहन जूही बब्बर का भी एक्टिंग करियर फ्लॉप साबित हुआ और साल 2003 में जूही ने फिल्‍म ‘काश आप हमारे होते’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और इन्होने अपने करियर में महज 6 फिल्मो में काम किया और इसके बाद ये एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और साल 2011 में जूही ने अनूप सोनी के साथ शादी रचाकर अपना घर बसा लिया |

उदय चोपड़ा

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा का नाम भी लिस्ट में शामिल है और उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म  ‘मोहब्‍बतें’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उदय चोपड़ा ने कई हिट फिल्मो में भी काम किया पर इनका करियर ज्यादा लम्बा न चल सका और इन्हें आखिरी बार साल 2013 में फिल्म ‘धूम 3’ में देखा गया था और अब उदय चोपड़ा एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुके है|

तनीषा मुखर्जी

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा तनुजा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी का नाम भी लिस्ट में शामिल है और तनिषा का भी एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा और अब तनिषा एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी है |

जायद खान

बॉलीवुड के जाने माने प्रोडूसर संजय खान के बेटे जायद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और साल 2003 में जायद खान ने फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में कदम रखा था पर इनका भी करियर कुछ खास नहीं रहा और आखिरी बार जायद खान को साल 2015 में फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखा गया था |

रिंकी खन्‍ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का नाम भी लिस्ट में शामिल है और रिंकी खन्ना ने साल 1999 में ‘प्‍यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और महज 5 के एक्टिंग करियर में रिंकी को कुछ खास सफलता नहीं मिली और इनका भी करियर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ |

अध्‍ययन सुमन

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन  का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने साल 2008 में फिल्‍म ‘हाल-ए-दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था पर इन्हें एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई और इनका भी करियर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ |

राहुल खन्‍ना

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना का नाम इस लिस्ट में शामिल है और इन्होने साल 1999 में फिल्‍म ‘अर्थ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था पर इनका भी एक्टिंग करियर फ्लॉप साबित हुआ |