बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनके माता-पिता मनोरंजन जगत का हिस्सा रहे हैं और इन सितारों को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है तो वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सितारे मौजूद हैं जोकि आर्मी के परिवार से नाता रखते हैं और इन्हें बचपन से ही एक्टिंग नहीं बल्कि अनुशासन सिखाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी आर्मी जवानों के बच्चे एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किए हैं और आज ये सितारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमा रहे हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जोकि आर्मी बैकग्राउंड या सेना परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार वाले सीमा पर तैनात हैं और देश की रक्षा करते हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है
सुष्मिता सेन
पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन का नाम इस लिस्ट में शामिल है और सुष्मिता सेन के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे और अब वह रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज भी सुष्मिता सेन के पिता बेहद ही डिसिप्लिन वाली जिंदगी जीते हैं|
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भी आर्मी में ऑफिसर थे और वही एक सड़क दुर्घटना के दौरान प्रीति जिंटा के पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और उस वक्त प्रीति जिंटा की उम्र महज 13 साल थी और इस हादसे की वजह से प्रीति जिंटा का पूरा परिवार पूरी तरह से बिखर गया था और वही मौजूदा समय में प्रीति जिंटा के भाई दीपांकर भी इंडियन आर्मी में अधिकारी के पद पर कार्यरत है|
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार का भी आर्मी से गहरा नाता है और अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया आर्मी के जवान थी और वही आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने की वजह से बचपन से ही अक्षय कुमार को बेहद ही डिसिप्लिन में रखा गया था आज भी अक्षय कुमार खुद को वेल डिसिल्पलींड रखते हैं।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा अनुष्का शर्मा भी आर्मी परिवार से नाता रखती हैं और उनके पिता इंडियन आर्मी में कर्नल की पोस्ट पर कार्यरत थे और अब वह रिटायर हो चुके हैं|
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी आर्मी परिवार से नाता रखती हैं और प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक और इनकी मां मधु दोनों ही इंडियन आर्मी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे जिस वजह से बचपन से ही प्रियंका चोपड़ा को बेहद ही डिसिप्लिन में रहना पड़ता था |बता दे साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा के पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे |
गुल पनाग
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री गुल पनाग का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है और गुल के पिता हर चरणजीत सिंह पनाग एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है और उन्हें परम वशिष्ठ सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है|
निमरत कौर
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमृत कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और निमृत के पिता भूपेंद्र सिंह इंडियन आर्मी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे |बता दे अब निमृत कौर के पिता इस दुनिया में नहीं है |