Site icon NamanBharat

शिल्पा से लेकर सुष्मिता सेन तक.. आलीशान रेस्टोरेंट के मालिक भी है बी -टाउन के ये सितारे ,देखें झलक

एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले ऐसे कई सारे सितारे हमारे बीच मौजूद हैं, जो आज अपने कैरियर के अलावा कोई अन्य सूत्रों से भी काफी अच्छी खासी कमाई करते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिलने जा रहे हैं, जिनके पास खुद के होटल्स और रेस्टोरेंट्स मौजूद है और इन्हीं से यह सितारे आज करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं|

शिल्पा शेट्टी

अपने जमाने में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने कैरियर के दम पर खूब दौलत और शोहरत हासिल की है| आज उनके पास खुद का एक बेहद शानदार और लग्जरी रेस्टोरेंट और स्पा भी है, जिससे एक्ट्रेस करोड़ों की कमाई करती हैं| शिल्पा शेट्टी के इस रेस्टोरेंट का नाम बेस्ट बेस्टियन चेन है, जो कि मुंबई के वर्ली में स्थित है| शिल्पा शेट्टी कई बार अपने पति राज कुंद्रा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए भी अपने इसी रेस्टोरेंट में पहुंचती है|

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है, जो आज अपने बॉलीवुड कैरियर के अलावा कई अन्य सोर्सेज से भी करोड़ों की कमाई करते हैं| सुनील शेट्टी की इन्हीं इनकम सोर्सेस में उनके रेस्टोरेंट्स ‘मिसचीफ रेस्टोरेंट’ और ‘बार H20’ शामिल है, जिनसे आज अभिनेता काफी तगड़ी कमाई करते हैं| इसके अलावा सुनील शेट्टी आज मुंबई में बने अपने कई सारे जिम्स के भी मालिक है|

जैकलीन फर्नांडिस

श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन फर्नांडीस आज अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी खुद की काफी अच्छी खासी पहचान बना चुकी है और अपने कैरियर के दम पर उन्होंने आज गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है| जैकलिन की बात करें तो, एक्ट्रेस के पास आज श्रीलंका में खुद का एक बेहद शानदार और आलीशान रेस्टोरेंट भी मौजूद है, जिसका नाम ‘कीमासूत्र’ है और अपने इस रेस्टोरेंट से भी एक्ट्रेस काफी अच्छी खासी कमाई करती हैं|

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स के खिताब के विजेता रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी हमारी इस लिस्ट का हिस्सा है, जो एक्टिंग की दुनिया में काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल करने के बाद आज बिजनेस के फील्ड में भी काफी सक्रिय हैं| सुष्मिता सेन के पास मुंबई में खुद का एक आलीशान रेस्टोरेंट है, जहां पर कई सारी बंगाली डिशेज मिलती हैं और अपने इस रेस्टोरेंट की इसी खासियत को ध्यान में रखते हुए सुष्मिता सेन ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम ‘बंगाली माशी किचन’ रखा है|

बॉबी देओल

इस लिस्ट में शामिल आखिरी नाम इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता बॉबी देओल का है, जो बॉलीवुड के बाद ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुके है और अपने कैरियर से अभिनेता ने काफी दौलत और शोहरत हासिल की है| वर्तमान समय में बॉबी देओल के पास खुद का एक होटल भी मौजूद है, जो कि मुंबई में स्थित है और इसका नाम ‘समप्लेस ऐल्स’ है| अपने इस होटल से हर साल अभिनेता करोड़ों की कमाई करते हैं|

Exit mobile version