Site icon NamanBharat

अरबों रुपया कमा कर भी बॉलीवुड के ये एक्टर्स नहीं बना सकते Antilia जैसा घर, जानिए क्या है इस हाउस की ख़ासियत

भारत में यूँ तो अमीर व्यक्तियों की कोई कमी नहीं है लेकिन बात सबसे मशहूर और फिग्ग्ज़ उद्योगपति की करें तो इस सूची में सबसे पहला नाम ज़हन में केवल एक ही इंसान का आ सकता है और वह नाम कोई और नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का ही है. उनके पास एक से बढ़ कर एक बेहतरीन और आलिशान चीज़ें हैं जो हमेशा से साबित करती आई हैं कि अंबानी के पास शौहरत की कोई कमी नहीं है. इसके इलावा मुंबई में बना हुआ उनका घर ‘एंटीलिया’ जिसमे वह कईं सालों से परवर के साथ रह रहे हैं, वह दुनिया के सबसे महंगे घरों ली लिस्ट में शुमार है जिसकी कीमत लगभग 2.6 मिलियन डॉलर है. यह घर बेहद आलीशान है और सारी सुख सुविधा से लैस है. हालांकि देश में और कई करोड़पति मौजूद है मगर किसी ने भी मुकेश अंबानी की तरह पैसा नहीं उड़ाया है. अंटिलिया को यह बात और भी खास बनाती है.

आपको बता दें कि भव्य इमारत एंटीलिया में कुल 27 फ्लोर्स हैं. इसमें बड़ा स्विमिंग पूल, हेलिपैड और थिएटर भी ख़ास तौर पर बनवाया गया था. खा ब्रों की माने तो मुकेश अम्बा नि को इस घर को डिजाईन करने की प्रेरणा मिथिकल अटलांटिक आईलैंड से मिली थी. यह आलिशान घर किसी राजा-महाराजा के दरबार से कम नहीं है. मुंबई के साउथ ऑल्टमाउंड एरिया में बना हुआ एंटीलिया लगभग 4 लाख स्क्वायर फीट में बनवाया गया है जोकि अपने आप में सच में हैरत की बात है. इसमें पार्किंग के लिए शुरुआत के 6 फ्लोर्स का इस्तेमाल किया गया है. इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं. वहीं बॉलीवुड के रईसों कि बात करे तो कोई एंटीलिया के टक्कर का नहीं है.

सैफ अली खान

पटौदी खानदान जो कि राज घराने से ताल्लुक रखते है उनकी भी पैलेस कि कीमत एंटीलिया से कम है. पटौदी पैलेस में कुल 150 कमरे हैं जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड कमरे और बड़ा डाइनिंग कमरा है. सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान ने इसका निर्माण कराया था. इसका डिजाइन रॉबर्ड टोर रसेल ने किया था वहीं इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये के आस पास है.

अजय देवगन

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल और बच्चो संग मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहते हैं. बता दे कि अजय देवगन और काजोल के बंगले का नाम शिवशक्ति है. यह बंगला भी बेहद आलीशान लगता है और इस घर में जिम, स्वीमिंग पूल, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, और स्पोर्ट्स रूम भी है. इस बंगले की कीमत 50 करोड़ बताई जाती है.

अमिताभ बच्चन

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’ मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है. वैसे तो दुनिया में उनकी कई जगह प्रॉपर्टी है मगर यहां वे अपने पूरे परिवार के साथ यहीं रहते हैं. अमिताभ का बंगला देखने हर साल हजारों लोग आते है और यह कोई टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से ही पांच बंगले हैं. जलसा की कीमत 100 से 120 करोड़ रुपये आंकी जाती है. साथ ही उनका एक बंगला फ्रांस समेत कई देशों में भी है.

शाहरुख़ खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री से किंग यानी शाहरुख़ खान की बात करें तो वह अपनी पत्नी गौरी और ब्च्च्मे रहते हैं. यह काफी शानदार और लग्जरी हाउस है जिसको खुद गौरी ने सजाया है. हालाँकि पहले इस घर का नाम ‘विएना’ था बाद में इसको बदल कर मन्नत कर दिया गया था. इसकी कीमत 200 करोड़ रूपये है.

 

 

Exit mobile version