किसी भी फिल्म में जितना महत्व हीरो का होता है उतना ही एक खलनायक का भी होता है। बिना खलनायक के पूरी फिल्म ही फीकी लगती है। आप ऐसा कह सकते हैं कि किसी भी फिल्म को सफल बनाने में खलनायक की बहुत बड़ी भूमिका होती है। फिल्म के अंदर हीरो खलनायक की पिटाई करके हीरो बन जाता है। अगर फिल्म में विलेन तगड़ा हो तो उसे हराकर हीरो की वेल्यु भी बढ़ जाती है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से 90 के दशक के एक खतरनाक विलेन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के साथ अपनी रौबदार आवाज से लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है। जी हां, हम बॉलीवुड के मशहूर और खूंखार विलेन डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) के बारे में बात कर रहे हैं।
25 फरवरी 1948 को सिक्किम गंगटोक में जन्मे डैनी डेन्जोंगपा 73 साल के हो चुके हैं। उनका असली नाम शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा है हालांकि यह नाम उच्चारण करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। हिंदी सिनेमा में फिर शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा, शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा के नाम से जाने गए। ऐसा बताया जाता है कि उन्हें डैनी नाम अभिनेत्री दिग्गज जया बच्चन ने ही दिया है। इन दोनों ही कलाकारों ने पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन संस्थान से साथ में एक्टिंग का हुनर सीखा था।
आपको बता दें कि डैनी का यह सपना था कि वह इंडियन आर्मी जॉइन करें परंतु अपनी मां के कहने पर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अपने 40 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है। इसी वजह से उन्हें एक विलन की ही उपाधि मिली है और उनको एक खलनायक के रूप में ही जाना जाता है।
डैनी ने फिल्म “घातक” में कात्या का किरदार निभाया था, जिसे आज तक लोगों को अच्छी तरह से याद है। फिल्मों के अलावा डैनी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ उनका रिश्ता 4 साल तक रहा लेकिन इसके बाद उनका रिश्ता टूट गया। फिर उन्होंने सिक्किम की राजकुमारी से शादी कर ली। फिलहाल डैनी फिल्मी दुनिया में ज्यादा सक्रिय नहीं है परंतु कुछ समय पहले ही वह कंगना राणावत की फिल्म “मणिकर्णिका” में दिखाई दिए थे।
भले ही हम सभी लोगों ने डैनी को फिल्मों में खूंखार खलनायक के रूप में देखा है परंतु असल जिंदगी में वह बेहद शांत स्वभाव के हैं। वहीं अगर हम उनकी जीवनसाथी की बात करें तो उनकी जीवन साथी भी कुछ ऐसे ही हैं। इतने बड़े स्टार के पत्नी होने के बावजूद भी वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
डैनी की पत्नी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह बहुत समझदार भी हैं। डैनी की पत्नी का गावा डेंजोंगप्पा है। डैनी और गावा की शादी 1990 में हुई थी।
आपको बता दें कि डैनी की पत्नी गावा सिक्किम की भूतपूर्व राजकुमारी हैं। डैनी से शादी के बाद उन्हें एक बेटा रिनजिंग डेंजोंगपा और एक बेटी पेमा डेंजोंगपा है। डैनी का बेटा रिनजिंग डेंजोंगपा भी बॉलीवुड में नाम कामना चाहता है। वहीं उनकी बेटी पेमा डेंजोंगपा बिल्कुल अपनी मां गावा जैसी ही दिखती हैं।
डैनी की पत्नी गावा दिखने इतनी खूबसूरत लगती हैं कि कई बार तो लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि डैनी की पत्नी कौन है और बेटी कौन है? गावा दिखने में अपनी बेटी पेमा डेंजोंगपा की बड़ी बहन जैसी ही लगती हैं। डैनी की पत्नी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह कैमरे और लाइमलाइट से दूर रहती हैं।