मजेदार जोक्स : पप्पू ने पार्टी में बॉस से पूछा – सर आपकी वाइफ दिखाई नहीं दे रही है.. बॉस – नहीं उसे मैं..
एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है,
जिसके सारे बाल सफेद हों…
जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो…?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो…
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो
पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी…
महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो…?
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं,
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं…
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है….
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है…!
मल्लू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया…
फोटोग्राफर: सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं…?
मल्लू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में..?
मल्लू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है…!!!
एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है…
मंटू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक?
मंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
मंटू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश।
गोलू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
मोलू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
गोलू- क्यों?
मोलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।
बाबाजी का सत्संग सुनने के बाद पप्पू अपनी महबूबा के पास जाकर बोला…
पप्पू-हम आपका दिल नहीं तोड़ना चाहते हैं, पर रिश्ता जरूर तोड़ना चाहते हैं।
महबूबा ने पूछा ऐसे क्यों कर रहे हो?
पप्पू बोला: बाबाजी का सत्संग सनुकर आ रहा हूं।
वो कह रहे थे- आज से ही माया को छोड़ दो और शान्ति के साथ रहो।
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है.
पूरा कोर्ट खामोश
गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की,
पर वह उड़ी ही नहीं…
आदमी घबरा गया, मन में ख्याल आने लगे,
इम्यूनिटी इतनी कम हो गई, कोरोना तो नहीं हो गया?
बगल में बैठे भाई साहब बोले, “अरे, पहले मास्क तो हटा ले…!!
मोनू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहती थीं…
गोलू- क्या कहती थीं…
मोनू- यही कि वहां से उठो…
और मेरे सामने आकर बैठो…!!!