रणबीर-आलिया की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” देख लोगों ने पीट लिया अपना माथा, ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी शादी के बाद ऑनस्क्रीन नजर आई। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बहिष्कार करने के लिए #BoycottBrahmastra जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं।
आपको बता दें कि मेकर्स ने गुरुवार की रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। स्पेशल स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी और आलिया की बहन शाहीन भट्ट, उनके पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट भी दिखाई दिए। उनके अलावा शनाया कपूर और रणदीप हुड्डा जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म को देखा। अब फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है।
जहां कुछ लोगों ने इस फिल्म की लगातार तारीफ की है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको फिल्म की स्टोरी कुछ खास पसंद नहीं आई है। ज्यादातर दर्शकों का यही कहना है कि फिल्म को बनाने में लगभग 4 साल का वक्त लग गया और इसके बाद भी मेकर्स दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल ना हो पाए।
आपको बता दें कि “ब्रह्मास्त्र” फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे सितारे हैं। कैमियो में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 410 करोड़ रुपए की लागत लगी है। यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स ने मिलकर किया है।
पढ़िए ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्विटर रिव्यू
बता दें कि मेकर्स को फिल्म “ब्रह्मास्त्र” से बहुत उम्मीदें हैं। अब यह देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाएगी या नहीं। वहीं लोगों ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर रिव्यू देना शुरू कर दिया है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा “फाइनली मैंने फिल्म देखी। स्क्रीनप्ले इतना खराब होगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। कहानी इम्प्रेस करने के लायक नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाहरुख खान का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था।”
वहीं एक अन्य यूज़जर ने “ब्रह्मास्त्र” के सीन का स्क्रीन शेयर करते हुए लिखा “इन नए अभिनेताओं के साथ यही समस्या है। वह इन हथेलियों को सीधे नमस्ते करने के लिए एक साथ नहीं ला सकते हैं। बूढ़े या रोगी लोग ऐसे हाथ जोड़ते है, जिनकी हड्डियों में दर्द रहता है।”
इतना ही नहीं बल्कि एक और यूजर ने लिखा “केवल लेजर लाइट शो, पथेटिक वीएफएक्स, डीजास्टर कैमियो, मूवी को नजरअंदाज किया और पैसे की बर्बादी है।”इसके अलावा ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म को काफी खराब रिव्यू मिल रहे हैं।
#Brahmastra Review:
Good ?#RanbirKapoor & #AliaBhatt Were Good With A Terrific Chemistry ?
Supporting Cast were apt & terrific ?
BGM ?
Cinematography & VFX Works ?
Story is Decent & Screenplay Is Racy ?
Rating: ⭐⭐⭐?/5#BrahmastraReview #Brahmāstra pic.twitter.com/2MtzpMWHRG
— Kumar Swayam (@KumarSwayam3) September 8, 2022
लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी फिल्म के लिए नेगेटिव ही बोल रहे हैं बल्कि कई ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है। फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यु भी सामने आ रहे हैं। काफी लोगों को फिल्म की VFX काफी पसंद आई है।