अपनी शादी के दिन लहंगे और फुल मेकअप में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि शादियों का मौसम जोरों शोरों से चल रहा है। शादियों के इस माहौल में रौनक देखने लायक होती है। सोशल मीडिया पर भी रोजाना ही शादी से जुड़ी हुई कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसे बहुत से सोशल मीडिया पेज हैं जो दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरों से भरे पड़े हैं। इतना ही नहीं बल्कि आजकल शादी से जुड़ी हुई वीडियो लोग देखना पसंद कर रहे हैं। देश भर में इतनी सारी शादियां हो रही हैं कि हर जगह सिर्फ शादी का ही नजारा देखने को मिल रहा है।
शादियों के मौसम में किसी एग्जाम सेंटर में दुल्हन को देखने की उम्मीद कभी नहीं की जा सकती परंतु इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात के राजकोट की एक दुल्हन अपनी शादी से ठीक पहले यूनिवर्सिटी में परीक्षा देते हुए नजर आ रही है। दरअसल, इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि दुल्हन की पहचान शिवांगी बगथारिया के रूप में हुई है।
वीडियो में देख सकते हैं कि राजकोट के शिवांगी अपनी शादी के दिन ही शादी के लहंगे और फुल मेकअप के साथ अपनी परीक्षा के दौरान पन्नों पर लिखती हुई नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवांगी बगथारिया अपने होने वाले पति के साथ सुबह शांतिनि केतन कॉलेज में बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) के 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुई।
बगथारिया की रिपोर्ट्स से ये बताया गया है कि दोनों परिवारों ने उनके फैसले का समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित नजर आ रहे हैं। आप सभी लोग वीडियो में देख सकते हैं कि पूरी तरह से लाल दुल्हन की पोशाक में अन्य छात्रों के साथ एक परीक्षा हॉल में बैठी और अपनी परीक्षा में आंसर शीट पर लिख रही है। वह परीक्षा हॉल में मौजूद अन्य छात्रों के साथ पूरी एकाग्रता के साथ बैठकर अपना पेपर लिखते हुए नजर आ रही है।
दुल्हन का ऐसा कहना है कि जब मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी तो एग्जाम शेड्यूल जारी नहीं किया गया था। भाग्य से, शादी की तारीख और सुबह का मुहूर्त, मेरी परीक्षा से टकरा गया। परीक्षा पूरी करने के बाद वह फिर अपने विवाह समारोह में शामिल हो गई।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विरल भयानी के द्वारा साझा किया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। वहीं शिवांगी ने अपनी शिक्षा को प्राथमिकता देने के अपने इस फैसले से लोगों को प्रेरित भी किया है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोगों ने शिवांगी की भावना की सराहना की है। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो के बारे में सवाल भी खड़े किए हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है कि मेकअप एग्जाम के बाद भी हो सकता है। तो एक यूजर ने यह लिखा है कि शिक्षा की जड़े कड़वी है लेकिन फल बहुत मीठा होता है। इसी प्रकार से लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।