बहन की शादी पर भाई ने दिया ऐसा तोहफा कि रो पड़ा पूरा परिवार, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये VIDEO
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है इनमें से कुछ वीडियो तो हमें हंसाने वाली होती है. लेकिन कुछ वीडियो ऐसी होती है जो काफी भावुक कर देती है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जो कि काफी इमोशनल करने वाली है. दरअसल वायरल हो रही इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन को एक ऐसा तोहफा दिया जिसको देखने के बाद पूरा परिवार काफी भावुक हो गया. यह तोहफा और कुछ नहीं बल्कि उनके पिता का एक वैक्स स्टैचू था. दरअसल इस लड़के की बहन की शादी हो रही थी और इन दोनों के पिता बीते कुछ समय पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके थे. परिवार वालों को शादी में पिता की कमी महसूस ना हो इसलिए लड़के ने अपने पिता का एक वैक्स स्टैचू अपनी बहन को शादी के दौरान गिफ्ट किया.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि वायरल हो रही यह वीडियो तेलगाना के वरंगल शहर की बताई जा रही है. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक भाई अपनी बहन को अपने पिता का वैक्स से बना पुतला गिफ्ट करता है. जब शादी के समारोह में दुल्हन बनी रहे लड़की अपने पिता के इस पुतले को देखती है काफी भावुक हो जाती है.इसी के साथ लड़के की मां भी अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाती. 3 मिनट का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाए हुए हैं. परिवार वालों के साथ साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इस स्टैचू के कारण भावुक हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल वायरल हो रही इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं जहां कई सोशल मीडिया यूजर इसको एक बेहतरीन तोहफा बता रहे हैं. वहीं कई अन्य यूजर्स का कहना है कि शादी समारोह खत्म हो जाने के बाद इस पुतले का क्या किया जाएगा. इसे कहां रखा जाएगा. इस वीडियो पर जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘शादी में पिता का स्टेच्यू गिफ्ट करना एक बेकार आईडिया था. कई कारणों की वजह से किसी मृत व्यक्ति को मृत ही रखा जाता है. शादी खत्म होगी तो आप लोग इस स्ट्चू का क्या करोगे?’ आप इसे एक कमरे में बंद कर देंगे. कभी आप सब लोगों में से किसी ने इस व्यक्ति की पत्नी के बारे में सोचा है?’
बता दे कि एक सोशल मीडिया यूजर ने विडियो पर रियेक्ट करते हुए लिखा कि, ‘तुम्हारी मां कितनी मुश्किल से अपने पति को भुला पाई होगी, लेकिन अब इस पुतले को देख देखकर दोबारा से उन्हें उसी सदमे से गुजरना पड़ेगा.’ अन्य यूजर्स लिखते हैं कि, ‘शादी खत्म हो जाने के बाद क्या आप इस पुतले को हॉल में लगकर कैंडल की तरह इस्तेमाल करेंगे? मुझे इस बात का जवाब चाहिए.’ हालाकी वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहे परिवार वालों की तरफ से इन प्रतिक्रियाओं पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.