Site icon NamanBharat

घरवालों के पास नहीं थे देने को पैसे, तो इस भाई ने बहन के लिए बना डाली ये शानदार PROM ड्रेस

इस दुनिया में यूँ तो कईं रिश्ते हैं लेकिन भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो अपने आप में काफी प्यार और अपनापन रखता है. इस रिश्ते में भाई-बहन बेशक एक दुसरे से हमेशा लड़ते झगड़ते रहते हैं लेकिन जब बात एक दुसरे के भले की आती है तो दोनों ही एक दुसरे का साथ देते हैं. भाई और बहन के इस रिश्ते को राखी का त्यौहार खूब अच्छे से दर्शाता है. अगस्त का महीना चल रहा है और राखी भी आने ही वाली है. वहीँ हर बहन अपने भाई के लिए सुंदर राखियां खरीद रही है. हालाँकि यह त्यौहार केवल भारत में ही मनाया जाता है लेकिन अन्य देशों में भी यह रिश्ता बिलकुल वही मायने रखता है जो हमारे देश में है. आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे भाई-बहन की सच्ची घटना बता रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

दरअसल, यह मामला ऐसे भाई का है जो अपनी बहन से जुड़े स्नेह को अलग तरीके से जता रहा है. दरअसल, मावेरिक फ्रांसिस्को ओयाओ की छोटी बहन लू असी कीना ओयाओ को प्रोम पार्टी के लिए एक ड्रेस की आवश्यकता थी. लेकिन घरवालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी बच्ची को एक खूबसूरत ड्रेस लेकर दे सकें.

ऐसे में मावेरिक के मन में एक विचार आया और उसने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे उसकी बहन की नज़रों में वह उसका हीरो बन गया. बता दें कि मावेरिक ने छोटी बहन की ख़ुशी को अहमियत देते हुए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की.

इस प्रोजेक्ट में उसने खुद अपने हाथों से बहन के लिए ड्रेस डिजाईन की ताकि वह प्रोम पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखाई दे सके, ऐसे में ड्रेस देख कर बहन की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वहीँ सोशल मीडिया पर मावेरिक की ड्रेस की फ़ोटोज़ काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. हर कोई उनके टैलेंट की वाहो-वाही कर रहा है.

अपने काम को फेसबुक पर शेयर करते हुए मावेरिक ने लिखा कि, ” मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यह काम समय पर कर पाउँगा. मुझे खुद पर भी विश्वास नहीं था कि मैं ऐसा करूंगा क्यूंकि मेरे कांसेप्ट कुछ और थे और मुझे कुछ और ही करना था. मैंने तभी यूट्यूब और गूगल सर्च किया और तमाम तरह के ड्रेस डिजाईन देखे. ख़ास तौर पर मैंने माइकल किनको के समर और अप्रिंग सीजन के कलेक्शन को देखा और कुछ नया सीखा. मैंने अपने भाई होने का फ़र्ज़ बखूबी निभाने का प्रयास किया. मैंने अपनी तरफ से जो संभव था वह किया. मैं वादा करता हूँ कि मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा मेरी बहन फिर चाहे हालात कुछ भी क्यों ना हो.”

इसके आगे मावेरिक ने डिजाईन कांसेप्ट की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं आशा करता हूँ मैं इस बार तुम्हारा वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाऊंगा. हालाँकि मैं तुम्हे सबसे बेस्ट ड्रेस की विश पूरी नहीं कर पाया लेकिन मैंने जो यह ड्रेस बनाई है यह तुम्हारे लिए बेस्ट है क्यूंकि इसे तुम खुद पहन रही हो.”

बता दें कि मावेरिक के इन ड्रेस डिजाईन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों भाई-बहन को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

Exit mobile version