“कंजूस भाई” ने राखी से पहले बनाया ऐसा बजट, देखिए कैसे 80 रुपए के ही खर्च में 6 बहनों को निपटाया
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के बीच स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का त्यौहार भारतीय त्योहारों में से एक प्राचीन त्यौहार है। रक्षाबंधन यानी रक्षा बंधन, एक ऐसा रक्षा सूत्र जो भाई को सभी संकटों से दूर रखता है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसके सुखी जीवन व लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके साथ ही बहन अपने भाई से अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं।
रक्षाबंधन हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है, जिसे पूरे भारत समेत अन्य देशों में बेहद धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जब रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, तो भाई भी अपनी बहन की हर मनोकामना पूरी करने की कोशिश करता है। बहन जहां अपने भाई को मिठाई खिलाती हैं, वहीं भाई उपहार में अच्छी से अच्छी चीज अपनी बहन को देता है।
हालांकि, शगुन के तौर पर भाई साथ में पैसे भी देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक या दो भाइयों की कई सारी बहनें होती हैं और इस वजह से उन्हें जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ जाती है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार कुछ लोगों की मुंहबोली बहनें भी होती हैं, जिन्हें सगी बहन की तरह ही लोग मानते हैं और उन्हें उपहार एवं शगुन भी देते हैं।
इस रक्षाबंधन पर भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जिसका हिसाब किताब भाई ने अभी से ही लगा लिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक “कंजूस भाई” की राखी खर्च का यूनिक बजट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार से भाई ने महज 80 रुपए के खर्च में ही अपनी 6 बहनों को निपटा दिया है।
रक्षाबंधन पर भाई ने बहनों के लिए रखा ये बजट
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल के समय में ना केवल सगी बहनों को बल्कि आस-पड़ोस, स्कूल-कॉलेज, ट्यूशन, ऑफिस, नाते-रिश्तेदार की बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर राखी बांधने पर भाई को गिफ्ट और शगुन देना होता है। राखी वाले दिन भाई का बजट काफी बढ़ जाता है और उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। भाई कैलकुलेटर पर हिसाब किताब पहले ही तैयार कर लेते हैं।
कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें एक भाई ने रक्षाबंधन से पहले ही पैसों का हिसाब-किताब तैयार कर लिया। भाई ने पहले ही कॉपी के पन्ने पर अपनी सगी बहनों का हिसाब कर लिया और सोच लिया कि किसको क्या क्या देना है। इस भाई की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों शोरों पर है। यह भाई अपनी सभी बहनों के लिए सिर्फ 80 रुपए ही खर्च करने वाला है।
इस हिसाब से सभी बहनों को पैसे बांटेगा भाई
View this post on Instagram
जैसा कि आप सभी लोग पैन पर लिखा हुआ देख सकते हैं। सबसे पहले भाई ने “राखी खर्चा” लिखा और पहला नाम बुआ की बेटी का डाला जिसे ₹11 कैश देगा। फिर बगल की आंटी की बेटी को ₹10 वाली एक पीस डेरी मिल्क देगा। फिर स्कूल की बहन को ₹21 कैश देगा। फिर ट्यूशन की बहन को ₹11 कैश देगा और ₹5 की डेरी मिल्क देगा। इतना ही नहीं बल्कि अगर कोई एक्स्ट्रा बहन आ गई तो उसे देने के लिए उसने ₹5 वाली 4 पर्क की चॉकलेट भी रखी है। आखिर में उसने अपनी बहन का नाम लिखा है और उसे एक-एक रुपये वाली एक्लेयर्स की दो टॉफी देगा।
अब इस भाई की “राखी खर्च” का हिसाब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर अब तक इसे लगभग 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और पोस्ट पर बहुत सारे लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।