जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-
बॉलीवुड वाले भी फिल्मों के नाम घटाते जा रहे हैं!
3 इडियट्स, 2 स्टेट्स, 1.5 इश्किया, 1 विलेन
1/2 गर्लफ्रेंड, और अब जीरो-0!
भयंकर मंदी
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते
उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।।
लड़की बॉयफ्रेंड से: तुम मुझे रईस पिक्चर दिखाने ले चलो
लड़का: मै इस काबिल नहीँ
लड़की: तो काबिल पिक्चर ही दिखा दो
लड़का: मै इतना रईस नहीँ !
पति दंगल फ़िल्म देखकर आया और फ़िल्म का गाना
“ऐसी धाकड़ है धाकड़ है” घर में गुनगुना रहा था किंतु
मुह में गुटका होने के कारण आवाज
“ऐसी डाकण है ऐसी डाकण है” निकल रही थी।
बीवी ने सुन लिया।
पति का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हे
किसी ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया
बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है ?
बच्चे ने बड़े ही मसूमियत से जवाब दिया-
क्यूँकि पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नही.
मार्केट मे एक 55 साल की आंटी को गलती से धक्का लग गया ..
और उनका कुछ सामान हाथ से गिर गया..
उनको गुस्सा आता जब तक मैने बोल दिया:
“दीदी” साॅरी … और मामला शांत हो गया!
एक अंग्रेज़ी क्लास का विज्ञापन..
एक महीने में फर्राटे से अंग्रेज़ी बोलना सीखें.
महिलाओं के लिये 50% की छूट.
किसी ने पूछा:- महिलाओं को छूट क्यों???
क्लास वाले:- उन्हें फर्राटे से बोलना तो पहले से ही आता है. सिर्फ अंग्रेज़ी सिखानी हैं..!!!
एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम का आविष्कार किया
जो कोई स्त्री 100 ml रोज खाए तो 40 साल की स्त्री 20 साल की लगेगी..
मित्र: तब तो खूब बिकती होगी..
पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा,बहुत डिमांड होगी..?
डाक्टर: भाई बिके तो तब,
जब कोई स्त्री खुद को 40 की समझे ..!!!
एक बच्चा एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का सही पालन पोषण’
बच्चे की मां: बेटा तुम यह किताब क्यों इतना ध्यान देकर पढ़ रहे हो?
बच्चा: मैं यह देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ढंग से हो रहा है या नहीं।
बारहवी के बाद Graduation करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।
आजकल की माँ बच्चे को “बेबी सीटर” के पास छोड़ देती है..
क्योंकि उसे “केरियर प्यारा” है।
बच्चा भी बड़ा होकर उसे “वृद्धाश्रम” छोड़ देता है क्योंकि
बच्चे को भी “केरियर प्यारा” है।।
लड़का – मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो
.लड़का – अरे मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है, अब तो कर ले!!
ब्लॉक्ड