रातों-रात बदली कार धोने वाले शख्स की किस्मत, 21 करोड़ की जीती लॉटरी
कहते हैं कि किसी भी इंसान का वक्त एक जैसा नहीं रहता है। यदि भगवान अपनी पर आ जाए तो वह किसी भी व्यक्ति की रातों-रात किस्मत बदल सकता है। अक्सर हमें खबरों में हैरान कर देने वाले मामले देखने या पढ़ने को मिल जाते हैं। कहा जाता है कि इंसान की किस्मत कब पलट जाए, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता। एक पल में इंसान फर्श से अर्श पर पहुंच जाए। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स रातों-रात करोड़पति बन गया है।
जी हां, दुबई में रहकर कार साफ करने वाला शख्स रातों-रात करोड़पति बन गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाल के रहने वाले 31 साल के भरत ने महजूज ड्रॉ (Mehzooz Draw) में 21 करोड़ रुपए का जेकपॉट जीता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि वह इस रकम को अपने परिवार और ब्रेड ट्यूमर के बाद लकवा ग्रस्त अपने भाई की सर्जरी पर खर्च करेंगे।
इस शख्स के द्वारा बताया गया है कि उसका जीवन बहुत मुश्किल में कट रहा है। उसके भाई का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि शख्स के पिता भारत में रिक्शा चलाते हैं। शख्स ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से कार धोने का काम कर रहा है।
नहीं छोड़ेंगे कार धोने का काम
भरत दुबई में रहकर बेहद ही मामूली कमाई कर रहा था। भरत ने दोस्तों के साथ मिलकर महजूज ड्रॉ की लॉटरी खरीदी थी। नेपाल के रहने वाले भरत दुबई में रोजी रोटी के लिए आया था। यहां वह दूसरों की कार साफ करके अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश में था। उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस लॉटरी का टिकट खरीदा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी कीमत किस्मत पलटने वाली है।
भरत अपने देश के पहले ऐसे विजेता बने, जिन्होंने लॉटरी में इतनी मोटी रकम जीती है। दो बच्चों के पिता भरत ने यह कहा कि वह 27 सितंबर को वापस अपने देश नेपाल लौटेंगे और कुछ दिनों बाद वापस दुबई आकर “महजूज ड्रॉ” में अपनी किस्मत फिर से आजमाने की कोशिश करेंगे। भरत 3 साल पहले दुबई जाने से पहले सऊदी अरब में एक पावर प्लांट में काम करते थे, यहां उसे 28 हजार रुपए महीना मिलता था। भरत ने जैकपॉट जीतने के बाद कार धोने की नौकरी छोड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है। भरत ने बताया कि इन पैसों से वह अपने परिवार वालों की मदद करेगा।
केरल के शख्स ने जीते 25 करोड़
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केरल के तिरुवंतपुरम शहर के एक ऑटो रिक्शा चालक ने ओणम बंपर लॉटरी का पहला इनाम जीता है, जिसकी कुल रकम 25 करोड़ थी। तिरुवंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए थे। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे। 30 वर्षीय अनूप ऑटो रिक्शा चलाने से पहले एक होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे और दोबारा शेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में थे। इसके लिए उसने तीन लाख रुपए लोन के लिए अप्लाई किए थे। उसका ये लोन मंजूर भी हो गया।