बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किले, याचिका दायर होने के बाद कोर्ट नें जारी की FIR
अपनी फिल्मों से अधिक अपनी बेबाक बातों और बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनौत की दिक्कतें अब बढती नजर आ रही हैं| इनके ऊपर बीते दिनों आरोप लगाये गये थे के ये लोगों में धार्मिक मुद्दों को लेकर कथित तौर पर भेदभाव और द्वेष की भावना उत्पन्न कर रही थी| ऐसे में अब इनके उपर सरकारी नियमों के तहत शिकंजा कसता नजर आ रहा है| बता दें के इन्होने महांराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी बीते वक्त में कई भड़काऊ बयान दिए थे जिसके बाद इनकी दिक्कतें बढ़ गयी थी|
लेकिन अब 33 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर बॉलीवुड के ही एक जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा आरोप लगाये गये हैं| जी हां इनपर ऐसे आरोप लगे हैं के अभिनेत्री फिल्म उद्योग पर अपनी टिपण्णी कर सभी को बदनाम कर रही हैं| जिसके बाद अदालत में इनके खिलाफ ऐसी याचिका दायर की गयी है के बॉलीवुड क्वीन कंगना दो समुदाय के लोगों में आपसी मतभेद और विभाजन का कारण बन रही हैं|
बता दें के अभिनेत्री कंगना के खिलाफ याचिका दायर करने वाले निर्देशक का नाम साहिल अशरफली सय्यद है जिन्होंने इनके ट्विटर पर किये पोस्ट के चलते इन पर ऐसे आरोप लगाए हैं| उनका कहना है के कंगना एक बेहद ही मशहूर और जानी मानी एक्ट्रेस है और इनका एक बहुत ही बड़ा फैनबेस है| ऐसे में इनकी की गयी पोस्ट का लोगों की मानसिकता पर सीधा असर देखने को मिलेगा|
साहिल अशरफली का मानना है कंगना नें जो ट्वीट किया है वह इनके इतने बड़े फैनबेस तक पहुँचने वाला है और ऐसे में ये ट्वीट हिन्दू कलाकारों और मुस्लिम कलाकारों के बीच एक विभाजन का कारण भी बन सकता है जो के आगे काफी नकारात्मक परिणाम भी दिखा सकता है| ऐसे में उनका सीधा मतलब यही है के कंगना अपने इस ट्वीट के माध्यम से न चाहते हुए भी हिंदू- मुस्लिम कलाकारों के बीच मतभेद का कारण बन सकती हैं|
साथ ही याचिका दायर करते वक्त उन्होंने कहा के अपने ट्वीट में दुर्भावनापूर्ण रूप से पालघर में हिंदू साधुओं के विरुद्ध हुए दुर्व्यवहार की बात कहते वक्त भी कंगना कहीं न कहीं धर्म को बीच में ला रही हैं जो के आगे बेहद गलत परिणाम भी दिखा सकता है| आगे याचिकाकर्ता का आरोप है के कंगना बीएमसी को भी एक बार बाबर सेना का नाम दे गयी थी जो के बहुत गलत है और इसमें भी इस्लाम धर्म का नाम आया है|
साथ ही कंगना नें ऐसे भी दावे किये हैं के वो ऐसी पहली अभिनेत्री हैं जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और झांसी की रानी पर फ़िल्में बनाई हैं| खुद एक कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर का काम करते हुए साहिल का कहना है के कई प्रमुख फिल्म निर्माताओं संग उन्होंने फिल्मे की है जिनमे संजय गुप्ता, राम गोपाल शर्मा और नागार्जुन जैसे नाम शामिल है|साथ ही कंगना नें बॉलीवुड में नेपोटिस्म यानि के भाई भतीजावाद पर भी कई ब्यान दिए थे जिनपर अब सय्यद नें अपनी बात रखी है|