आज देश भर के सिनेमाघरों में बहु चर्चित संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” रिलीज़ हो गयी है. काफी दिनों से संजय दत्त के फैन्स के साथ साथ रणबीर कपूर के फैन्स को भी उनकी इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इन्तजार था. खैर अब सबका इंतजार ख़त्म हो चूका है फिल्म देश भर के अहर छोटे मोटे सिनेमाघरों से लेकर बड़े बड़े पीवीआर में भी लग चुकी है. अगर आप भी इस वीकेंड संजू देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिल्म देखने से पहले इस फिल्म से जुड़ी कुछ ख़ास बातों को जरूर जान लें. इस फिल्म के रिलीज़ के बाद इस फिल्म से जुड़ी एक ख़ास बात सामने आई है और वो है की इस फिल्म का मशहूर सीन इससे हटा दिया गया है.
बता दें की रणबीर कपूर अभिनेत संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” यूँ तो बनने स एपेहले ही विवादों में थी. इस फिल्म का ट्रेलर अगर आपने देखा हो तो आपको ट्रेलर में फिल्म का एक सीन दिखा होगा जिसमे संजय दत्त बने रणबीर कपूर आपको जेल में बंद दिखायी दे रहे हैं और अचानक से जेल के उस कमरे में लगे टॉयलेट से पानी ओवरफ्लो होने लगता है और पूरे कमरे में टॉयलेट का पानी भर जाता है.
आपको बता दें की फिल्म के इस सीन पर काफी विवाद हुआ और अब सूत्रों की माने तो सेंसर बोर्ड ने वैसे तो इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया है लेकिन फिल्म से जेल वाले इस सीन को भी हटा दिया है. बता दें की फिल्म रिलीज़ तो हो चुकी है लेकिन फिल्म पे सेंसर बोर्ड ने एक कट लगा कर इस सीन को हटा दिया है. इस मामले पे फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी का कहना है की एक सोशल वर्कर मार्क्स ने फिल्म के इस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
उनका मानना है की फिल्म में जेल में बंद रणबीर और टॉयलेट ओवरफ्लो वाले सीन दिखाये जाने से जेल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की इमेज ख़राब होगी और इसलिए सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से टॉयलेट वाले इस सीन को हटा दिया है. राजकुमार हिरानी से जब इस सीन को हटाये जाने को लेकर मुख्य कारन बताने के लिए कहा गया तो उनका यही जवाब था की इस बारे में उन्हें भी कुछ नहीं बताया गया है. बहरहाल इस फिल्म से ये सीन क्यूँ हटा दिया गया इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन जिन लोगों ने ये फिल्म देखि है आज उनका यहीं कहना है की फिल्म में टॉयलेट वाले सीन पूरा नहीं है.
आपको बता दें की संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्या किरदार में रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ फिल्मों से असफलता का मुहं देखने वाले रणबीर के लिए उनकी इस फिल्म का हिट होना काफी मायने रखता है. हालंकि फिल्म क्रिटिक्स की माने तो इस फिल्म में रणबीर ने अपने जीवन का अभी तक का सबसे बेस्ट परफॉरमेंस दिया है. संजय दत्त के किरदार के साथ न्याय करने के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है और इसलिए कहना मुश्किल है की फिल्म में रणबीर कपूर हैं या फिर संजय दत्त खुद.