13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, नवरात्रों में बरतें ये सावधानियां, जानिए क्या करें, क्या न करें
हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार का बहुत महत्व माना गया है। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग दिन पूजा की जाती है। आपको बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है। नवरात्रि के दिनों में मां भगवती की पूजा का उत्सव चलता है। लोग माता रानी का उपवास रखते हैं और सभी लोग मां दुर्गा से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की उम्मीद रखते हैं। नवरात्रि के दिनों में रात भर जागरण होता है और सभी लोग माता रानी की भक्ति में खो जाते हैं। देश के हर भाग में अलग-अलग प्रकार से नवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
नवरात्रि के दिनों में देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। लोग माता रानी के दर्शन करने के लिए मंदिरों में जाते हैं परंतु नवरात्रि के दौरान जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनको करने से हर किसी व्यक्ति को बचना चाहिए। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नवरात्रि के दिनों में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिए नवरात्रि के दिनों में क्या करें
रोजाना मंदिर जाएं
नवरात्रि के पवित्र पर्व में आप रोजाना माता रानी के मंदिर में जाकर माता का ध्यान कीजिए और माता रानी से अपने और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करें।
देवी मां को जल चढ़ाएं
शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर रोजाना साफ जल नवरात्रि में माता रानी को अर्पित किया जाए तो इस काम से माता रानी अत्यंत प्रसन्न हो जाती हैं और उनकी कृपा दृष्टि व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है।
9 दिनों तक व्रत रखें
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो उपवास करने से शरीर की सफाई हो जाती है। अगर हम भक्ति की दृष्टि से देखें तो उपवास को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। कलयुग में उपवास रखना एक तरह की तपस्या मानी जाती हैं इसलिए नवरात्रि के दिनों में संभव हो सके तो 9 दिनों का व्रत रख सकते हैं।
9 दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करें
आप नवरात्रि के 9 दिनों तक देवी माँ का विशेष श्रृंगार कीजिये। श्रृंगार में माता रानी को चोला, फूलों की माला, हार और नए-नए कपड़े से श्रृंगार कर सकते हैं।
नंगे पैर रहें और साफ कपड़े इस्तेमाल करें
अगर स्वच्छता की दृष्टि से देखा जाए तो नवरात्रि के दिनों में आप घर पर हैं और आपको बाहर नहीं जाना है तो ऐसे में नंगे पैर रहना चाहिए, इसके साथ ही साफ और पवित्र कपड़ों का प्रयोग करें।
माता की अखंड ज्योति जलाएं
अगर आप नवरात्रि के दिनों में देसी गाय के घी से अखंड ज्योति जलाते हैं तो उससे माता रानी बहुत ज्यादा प्रसन्न होती हैं। अगर गाय का घी उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप किसी अन्य घी से भी माता रानी की अखंड ज्योति पूजा स्थल पर जला सकते हैं।
अष्टमी पर विशेष पूजा और कन्या भोजन करना चाहिए
नवरात्रि के पवित्र दिनों में आठवें दिन माता रानी की विशेष पूजा का आयोजन करें, यह बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप किसी ब्राह्मण की सहायता लेते हैं तो यह बहुत ही उत्तम होगा। अगर ब्राह्मण ना हो तो आप खुद से भी माता स्त्रोत पाठ और ध्यान पाठ कर सकते हैं।
ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए
अगर आप नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं या फिर नहीं कर रहें हों परंतु आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। आप नवरात्रि के पवित्र 9 दिनों में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन जरूर कीजिए।
नवरात्रि के दिनों में ना करें ये काम
- नवरात्रि के 9 दिनों तक घर में छौंक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चाहे घर में किसी व्यक्ति ने व्रत किया हो या नहीं, सभी के लिए सात्विक भोजन बनाएं।
- नवरात्रों की 9 दिनों तक लहसुन और प्याज का इस्तेमाल ना करें।
- नवरात्रों के दिनों में नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
- नवरात्रि के 9 दिनों तक मांस और मदिरा का इस्तेमाल ना करें।