धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि का पर्व का विशेष महत्व माना गया है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग दिन पूजा की जाती है। आपको बता दें कि इस समय चैत्र नवरात्रि चल रही है और इसका समापन 21 अप्रैल 2021 नवमी तिथि पर होगा। इस दिन कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन हो जाएगा। भक्त नौ दिनों तक मां आदिशक्ति दुर्गा की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा-आराधना करते हैं। नवरात्रि के दिन माता रानी का आशीर्वाद पाने का बहुत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में अगर आप अपने सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा उपासना करते हैं तो इससे आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिनको अगर नवरात्रि के दिनों में किए जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं। अगर किसी को कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या फिर धन से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं तो ऐसी स्थिति में आप नवरात्रि समाप्त होने से पहले इन ज्योतिषीय उपायों को कर सकते हैं।
घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पद चिन्ह लगाएं
शास्त्रों में माता लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है। अगर किसी व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहे तो उस व्यक्ति के जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बरकत बनी रहे और माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त हो तो ऐसी स्थिति में आप वास्तु शास्त्र में बताया गया यह उपाय कर सकते हैं। आप नवरात्रि समाप्त होने से पहले अपने घर के मुख्य द्वार पर धन की देवी माता लक्ष्मी जी के पद चिन्ह लगाएं। जब आप मां लक्ष्मी के पद चिन्हों को लगा रहे हों तो, उस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पद चिन्ह अंदर की तरफ आते हुए होने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है और घर में बरकत आती है।
मुख्य द्वार पर लगाएं ॐ का चिन्ह
आजकल के समय में ज्यादातर सभी लोगों को धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी पैसों की तंगी लगी रहती है या फिर मेहनत से कमाया गया पैसा बेवजह का खर्च हो जाता है तो ऐसे में आप नवरात्रि के दौरान अपने द्वार के पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ ॐ का चिन्ह लगा लीजिए। ॐ का चिन्ह लगाते समय आपको दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। ऐसी मान्यता है कि पूर्व और उत्तर दिशा में ओम का चिन्ह लगाने से घर में फिजूलखर्ची रुक जाती है और धन प्राप्ति के मार्ग भी हासिल होने लगते हैं। इस उपाय को करने से धन वृद्धि होती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है तो उसके स्वास्थ्य में भी सुधार आने लगता है।
इस उपाय से व्यवसाय की समस्याएं होंगी दूर
अगर किसी व्यक्ति के व्यवसाय में किसी भी प्रकार की समस्या चल रही है तो ऐसी स्थिति में नवरात्रि समाप्त होने से पहले आप किसी पात्र में पानी भरकर उसमें लाल और पीले रंग के फूल भी डाल दें और इसको पहले अपने कार्य स्थल के मुख्य द्वार के पास पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यवसाय में चल रही समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं।