मुंहबोला भाई बनकर DSP ने गरीब बिटिया की धूमधाम से कराई शादी, निभाई रस्में, उठाया पूरा खर्चा
जब किसी के घर में बेटी का जन्म होता है तो माता-पिता के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। लेकिन बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता की चिंता बढ़ जाती है क्योंकि बेटी की पढ़ाई, परवरिश और उसकी शादी में जो पैसा लगता है वह माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता का कारण बन जाता है।
हर माता-पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते हैं जिसके लिए वह शुरुआत से ही पैसे जोड़ने लगते हैं। परंतु गरीब मां-बाप के लिए बेटी की शादी के लिए धन जुटा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
अक्सर हम सभी लोग ऐसे मामले सुनते रहते हैं, जिसमें पैसों की वजह से किसी की बेटी की शादी टूट गई। इसी बीच आज हम आपको उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सामने आए एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां पुलिसकर्मियों ने एक गरीब की बेटी की शादी का जिम्मा अपने हाथों में लिया और अपनी मुंहबोली बहन के लिए वह सब कुछ करते नजर आए, जो एक भाई करता है।
अब यह मामला सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मीडिया की सुर्खियों में भी बना हुआ है। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है।
चंदौली में डीएसपी ने गरीब परिवार की बेटी की कराई शादी
दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सामने आया है, जहां पर डीएसपी के प्रयास से एक गरीब लड़की की धूमधाम से शादी कराई गई, जिसमें लड़की पक्ष की तरफ से शादी की सभी रस्मों को पुलिसकर्मियों द्वारा निभाया गया। यह शादी बिना दहेज की हुई। शादी में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
पैसों के कारण नहीं हो पा रही थी शादी
यह मामला चंदौली जिले के सलहडीहा थाना क्षेत्र का है। आवाजपुर गांव की शिखा यादव की शादी पैसों की वजह से नहीं हो पा रही थी क्योंकि यादव के पिता काफी गरीब हैं और दहेज की रकम नहीं जुटा पा रहे हैं।
जब इसकी जानकारी डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपने सहयोगियों से बात की और शिखा यादव की शादी की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली। इसके बाद पुलिस ने शिखा यादव से शादी के लिए लड़की की तलाश की।
23 अप्रैल को चंदौली के रहने वाले सौरभ नाम के युवक से शादी पक्की हो गई। डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह और उनके सहकर्मियों ने इस शादी की तैयारियां की और खाने-पीने से लेकर शादी में दिए जाने वाले उपहार आदि की व्यवस्था की। बारातियों के स्वागत से लेकर मेहमानों के खाने तक सभी खर्चे पुलिस वालों ने उठाया।
पुलिसकर्मी बने लड़की के भाई
जब शादी के आयोजन स्थल तक बारात पहुंची तो तमाम पुलिसकर्मी हाथों में माला लिए बारात का स्वागत करने के लिए खड़े नजर आए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूरे सम्मान के साथ बारात का स्वागत किया। जब जयमाला का समय आया तो वहां पर डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी लड़की के भाई के रूप में दिखाई दिए और परंपरागत तरीके से लड़की को स्टेज तक पहुंचाया।
जब जयमाला की रस्म संपन्न हुई तो उसके बाद जिले के आला अधिकारियों और इस अनोखी शादी में शामिल होने आए इलाके के सैकड़ों लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सफल दांपत्य जीवन की कामना की। वही इस शादी को लेकर दुल्हन शिखा, दूल्हा सौरभ और उनके परिवार वाले बहुत खुश नजर आए थे।
मुँहबोली बहिन शिखा की शादी पुलिस वाले भाइयों ने बहुत धूम धाम से सम्पन्न करायी।
श्री अंकुर अग्रवाल (SP),श्री शुखराम भारती (Add.SP),माननीय विधायक श्री सुशील सिंह जी,विनोद /राजीव सिंह/हरिशचंद्र/सतेन्द्र सिंह/अजीत सिंह सल,प्रमुख सुड्डु सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया।? @chandaulipolice pic.twitter.com/elt0vO7gw1— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 23, 2022
जो भी इस शादी में शामिल होने के लिए लोग आए थे उन्होंने पुलिस के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। इस शादी में शामिल होने आए दीनदयाल नगर निवासी अरविंद कुमार के द्वारा ऐसा बताया गया कि पुलिस का यह कदम सराहनीय है। इसी तरह बाकी लोगों को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”