जैसा के हम सभी जानते है की साल 2018 का आगमन हो चुका है | भारत में जैसे ही नववर्ष का आगमन होता है तो लोग सबसे पहले राशिफल और ग्रहणों की जानकारी के लिए ज्योतिष के पास जाते है | ग्रहणों को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता रहती है | हम आपको बता दे की 2018 का पहला चन्द्रग्रहण 31 जनवरी को शाम 5 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा जो की रात 8 बजकर 42 मिनट तक समाप्त होगा | यह ग्रहण 3 घंटे 24 मिनट का रहेगा। यह ग्रहण कर्क राशि और पुष्य अश्लेषा नक्षत्र में हो रहा है। और इस कारण हर एक राशि पर ग्रहण का कुछ न कुछ असर दिखेगा|
तो आइये जानते है की किस राशि पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा –
मेष राशि-
मेष राशि के साधको के लिए यह ग्रहण अशुभ साबित होगा । और साथ ही जातको को कष्ट और मानसिक अशांति जैसी परेशानियों का अनुभव होगा।
वृष राशि-
इस राशि के जातको ले लिये यह ग्रहण फलदायी रहेगा । ऐसा इसलिए क्योंकि इस राशि के लोगों के लिए धन लाभ के योग बन रहे है |
मिथुन राशि–
मिथुन राशि के लोगो के लिए यह चन्द्रग्रहण हानि का संकेत दे रहा है । आर्थिक हानि होने की संभावनाए हैं। और साथ ही इसके बाद परिवार में तनाव पैदा उत्पन्न हो सकता है।
कर्क राशि–
कर्क राशि के साधको के लिए यह ग्रहण शारीरिक परेशानी का कारण बन सकता है | या फिर किसी हादसे का शिकार के रूप में भी सामने आ सकता है इसलिए सावधान रहे । साथ ही घर में कोई अनहोनी भी हो सकती है ,जैसे की किसी की आकस्मिक मृत्यु |
सिंह राशि–
इस राशि के लिए यह ग्रहण व्यय में बढ़ोत्तरी के रूप में सामने आयेगा । आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है । साथी ही आप किसी वाद-विवाद में भी फस सकते है ।
कन्या राशि–
कन्या राशि के साधको के लिए यह ग्रहण शुभ फल लेकर आ सकता है । आपको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है | साथ ही उन्नति और कामयाबी के भी योग बन रहे है |
तुला राशि-
इस राशि के लोगों के लिए भी यह ग्रहण शुभ संकेत लेकर आयेगा । सुख और समृद्धि वृद्धि की संभावना है। किसी ऐसे से आपकी मुलाकात होनी संभव है जो भविष्य में आपके लिए फायदे दिलाने वाला साबित होगा।
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि के लिए यह ग्रहण अपमान, धनहानि और अपयश का कारण बनकर आ सकता है । और साथ ही दाम्पत्य जीवन के लिए भी यह ग्रहण परेशानियां का कारण बन सकता है।
धनु राशि-
इस राशि वालों के लोगो को सावधानी रखने की आवश्यकता है।इसलिए क्योंकि ये रोग और दुर्घटना का शिकार बन सकते है। मान सम्मान सम्बन्धित हानि की भी आशंका हैं।
मकर राशि-
यह चन्द्रग्रहण शादी-शुदा जीवन के लिए सुख के कमी का संकेत दे रहा है। जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है। कानूनी मामलों में फसने का अंदेशा है।
कुंभ राशि-
कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा रहेगा। हर काम में सफलता मिलेगी। सुख की प्राप्ति संभव होगी और शत्रु परास्त होंगे।
मीन राशि–
मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण अशुभ फल देने वाला साबित होगा। शारीरिक, मानसिक पीड़ा और चिन्ताएं सताएंगी|