Site icon NamanBharat

इस दिन तक बन रहा है चतुर्ग्रही योग, संभलकर रहे ये जातक आ सकता है बड़ा संकट

हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र और राशि तथा गृह नक्षत्रों का काफी महत्त्व माना गया है और फिलहाल जैसा कि बताया जा रहा उसके अनुसार पिछले गुरुवार यानी कि 21 नवम्बर से शुक्र, धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं और इस परिवर्तन कि वजह से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हुआ है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब भी कभी धनु में बृहस्पति, शनि तथा केतु पहले से ही मौजूद होते हैं तो उस दौरान कई सारे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि जब भी किसी एक राशि में दो या दो से अधिक ग्रह बैठते हैं तो फिर कई तरह की अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में यह भी संभावना बनी हुई है कि इस दौरान अनिष्ट हो सकता है।

कब तक बना रहेगा चतुर्ग्रही योग?

जैसा कि बताया जा रहा है अगले महीने कि 15 तारीख यानी कि 15 दिसम्बर तक चतुर्ग्रही योग धनु राशि में बना रहेगा। इसके बाद आपको यह भी बता दिएँ कि 2 अन्य ग्रह धनु राशि में आएंगे जिसके बाद कुल ग्रहों कि संख्या बढ़कर चार से 6 हो जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर 2019 को चंद्रमा और बुध दनो ही धनु राशि में प्रवेश करेंगे और फिर इसके ठीक दो दिनों के बाद यानि 28 दिसंबर को चंद्रमा मकर राशि में जाने से धनु राशि में 5 ग्रह एक साथ बैठे होंगे। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ग्रहों की यह स्थिति अगले वर्ष 2020 में 14 जनवरी तक बनी रहेगी जिस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना अमंगलकारी सिद्ध हो सकता है।

इन ग्रहों के लिए अशुभ है चतुर्ग्रही योग

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बताया जा रहा है कि धनु राशि में बनने वाला यह चतुग्रही योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत ही अशुभ फल दे सकता हैं और वो राशियाँ हैं वृषभ, मिथुन, मकर और स्वयं धनु। इसलिए यह बहुत ही आवश्यक है कि इस योग के दौरान इन राशि के जातकों को बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि चतुर्ग्रही योग कि वजह से इनके जीवन में काफी हलचल मच सकती है जो निश्चित रूप से अच्छे परिणाम नहीं देने वाली है। जीवन में कई तरह कि परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।हालाँकि आपको ये भी बताते चलें कि कुछ ऐसी भी राशियाँ हैं जिनपर ये योग काफी अच्छे असर दे सकता है और वो राशियाँ हैं मेष, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि। जबकि सिंह, कन्या, तुला और मीन राशि में इसका प्रभाव मिलाजुला रह सकता है।

सावधानी रखें

वहीं अब ये बात भी मन में आपके आ रहा होगा कि इस दौरान हमें सावधानी क्या क्या बरतनी होगी। ये जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए अगर ज्योतिषियों की माने तो इस पूरे समय काल में सावधानी रखें। अपने आप से कोई भी बात ऐसी ना करें जो किसी को नुकसान पहुंचाएं। दान आदि करें। जीवन में आई समस्‍याओं से निपटने की कोशिश करें, दिमाग को ठंडा करें। आपसी रिश्‍तों में समझ बूझ बनाए रखना ही समझदारी है। ऐसे में आपका दिन शुभ होगा।

Exit mobile version