ये है हिमेश रेशमिया का आशियाना, पत्नी सोनिया कपूर संग रहते हैं यहाँ, देखिए विडियो
बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया इन दिनों ‘इंडियन आइडल’ के शो को जज करते नजर आ रहे है. टैलेंटेड हिमेश सिंगर होने के साथ साथ कंपोजर और एक्टर भी है. बॉलीवुड के कई फिल्मों में उन्होंने गायिकी के साथ साथ अभिनय भी किया है. हिमेश रेशमिया की शादी साल 2018 में सोनिया कपूर से हुई थी. दोनो साथ ही में ओबेरॉय स्काई हाइट्स के आलीशान अपार्टमेंट में रहते है जो मुंबई के लोखंडवाला एरिया में स्थित है.
दिलचस्प बात है कि दोनो हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया कपूर इंस्टाग्राम पर अपने घर की वीडियो शेयर करते रहते है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने फैंस से अपनी हर छोटी बड़ी बातों को शेयर करते रहते है. वीडियो के जरिए देखा जा सकता है कि लिविंग रूम में बहुत सारी सफेद और भूरी काउच है. साथ ही लिविंग रूम में फ्रेंच खिड़कियों पर रोलर ब्लाइंड है. घर पर एक जगह होम थियेटर भी लगाया गया है जो जहां हिमेश रेशमिया की एक बड़ी सी पोस्टर भी लगाई गई है. लिविंग रूम दिखने में बेहद क्लासी और स्टाइलिश है.
View this post on Instagram
दरअसल हिमेश का किचन बहुत ही दिलचस्प है. किचन के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है जिसमे किचन में काम करने का समय निर्धारित किया गया है.
View this post on Instagram
बोर्ड में कुछ इस प्रकार का प्लान दिखाई देता है, ‘मंडे- बंद, ट्यूज्डे- नो सर्विस, वेडनेसडे- हाफ डे, थर्सडे- शॉपिंग, फ्राइडे – छुट्टी, सैटरडे – बाहर का खाना, सन्डे- आराम का दिन’. सोनिया ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमे हिमेश सबको अपने किचन का बोर्ड दिखाते नजर आ रहे थे. उन्होंने वीडियो में वेडनेसडे दिखाते हुए यह कहा कि ” क्या आप यकीन कर सकते है की यह सच है” .
View this post on Instagram
बता दे कि हिमेश अभी इंडियन आइडल की शूट में बिजी है. वे बतौर जज शो से जुड़े हुए है. हाल ही में कोरोना की वजह से शूटिंग को दमन शिफ्ट किया गया था. हिमेश ने कुछ समय के ब्रेक के बाद शो दोबारा ज्वाइन कर लिया है. हिमेश ने बॉलीवुड गाने तेरे नाम, ऐतराज़, आशिक़ बनाया आपने, अक्सर, बॉडीगार्ड और किक कंपोजर की है. झलक दिखलाजा, मुझको याद सताए तेरी और हुकाह बार उनकी कुछ सुपरहिट सोंग्स में से एक है.
View this post on Instagram
हालांकि हिमेश एक सुपरहिट सिंगर है मगर उन्होंने एक्टिंग में भी अपने कदम रखे थे. 2007 में उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म आप का सुरूर से किया था. उनकी यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया जैसे कर्ज, रेडियो और एक्सपोज. मगर उनकी बाकी फिल्में ज़्यादा चली नहीं. उनकी आखिरी फिल्म हार्डी एंड हीर थी जिसमे हिमेश ने डबल रोल किया था.