ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी के कायल हुए लोग, मालिक को लौटाया 20 लाख के गहनों से भरा बैग

आजकल के समय में लोग पैसों के लिए ना जाने क्या-क्या करने को तैयार हो जाते हैं। आप सभी लोगों ने भी ऐसी बहुत सी खबरें सुनी होंगी जहां पर लोग पैसों के लिए एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने में भी पीछे नहीं हटते हैं परंतु इसके अलावा इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग भी हैं जिनके लिए उनके जमीर से बढ़कर और कुछ नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑटो ड्राइवर की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, इस ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की कुछ ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी वजह से हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। इस ऑटो ड्राइवर ने 20 लाख रुपए की कीमत वाला एक गहनों से भरा हुआ बैग उसके मालिक को वापस लौटाया है।

सोशल मीडिया पर जिस ऑटो ड्राइवर की लोग तारीफ कर रहे हैं उसका नाम सरवन कुमार है। यह चेन्नई में ऑटो चलाता है। ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार के ऑटो में एक यात्री का बैग छूट जाता है। इस बैग में 20 लाख रुपए की कीमत के गहने होते हैं। इतनी कीमत की ज्वैलरी देखकर तो अच्छे-अच्छे का ईमान डगमगा जाता है परंतु सरवन कुमार का ईमान बिल्कुल भी नहीं डगमगाया। ऑटो ड्राइवर ने गहनों से भरा हुआ बैग उसके मालिक को वापस लौटा दिया। ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार की इस ईमानदारी से पुलिस भी बहुत खुश हुई और उसे सम्मानित किया।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि पॉल ब्राइट नाम का एक शख्स अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। जब वह शादी से वापस लौट रहा था तो वह ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार की ऑटो में बैठा था। पॉल के पास ज्वेलरी से भरा हुआ एक बैग था। ऑटो में पॉल ब्राइट फोन पर बात कर रहे थे। जब वह सरवन कुमार की ऑटो से उतरा तो वह अपना बैग ऑटो में ही भूल गया। उसको भी ध्यान नहीं रहा कि उसका बैग ऑटो में छूट चुका है। मगर थोड़ी देर बाद जब पॉल ब्राइट को बैग गुम होने का एहसास हुआ तो मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो। 20 लाख रुपए की कीमत की ज्वेलरी से भरा हुआ बैग उसके पास नहीं था। वह काफी परेशान हो गया, तुरंत ही उसने क्रोमपेट पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी।

पॉल ब्राइट की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया और लोकल सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला और ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी प्राप्त की। हालांकि पुलिस आगे की कार्यवाही करती उससे पहले ही ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर पुलिस थाने पहुंच गया था।

जब पॉल ब्राइट ने ऑटो ड्राइवर सरवन कुमार के हाथ में ज्वेलरी से भरा हुआ बैग देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उसने देखा कि उसका बैग सही सलामत है तो वह बहुत खुश हुआ और ऑटो चालक सरवन कुमार का धन्यवाद किया। ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को देखकर पुलिस भी बहुत खुश हुई और फूलों और गुलदस्ता देकर उसको सम्मानित किया और उसकी ईमानदारी की सराहना की। सोशल मीडिया पर इस ऑटो ड्राइवर की इमानदारी की हर कोई तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। इस ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।