हमारे भारत देश में बढ़ती हुई आबादी को देखकर सरकारें लगातार नियंत्रण के लिए नए नए नियम और कानून बना रही है तो वही जनसंख्या के नाम पर चीन अब बच्चा पैदा करने के ऑफर भी दे रहा है. चीन की एक कंपनी की पॉलिसी के तहत अब तीन बच्चों को पैदा करने की खुली छूट दी जा रही है जिसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन की जनसंख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि पिछले काफी समय से अपने जनसंख्या के चलते चीन परेशान रहा है. इसके बाद वहां का कानून बना दिया गया था कि देश में अब हर व्यक्ति एक ही बच्चा पैदा कर सकता है. इस नियम के चलते चीन की कुल आबादी में ज्यादा उम्र के लोगों की अधिकता देखी जा रही है और काम करने वाले युवाओं की लगातार कमी आ रही है ऐसे में अब इस चीज को ठीक करने के लिए नए-नए पॉलिसीज और ऑफर दिए जा रहे हैं.
अब ऐसे बढ़ाएगा चीन अपनी जनसंख्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में अब 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी गई है. इसी चीज में बढ़ोतरी लाने के लिए बहुत सी कंपनियां अपने कर्मियों को बच्चा पैदा करने के लिए भी प्रेरित कर रही है. यदि कोई व्यक्ति एक बच्चा पैदा करता है तो उसे 30 हजार युआन यानी कि 3 लाख 50 हजार रूपये दिए जाते हैं इसके अलावा दूसरा बच्चा पैदा करने पर 60 हजार युआन करीब ₹7 लाख रूपये और तीसरा बच्चा पैदा करने पर 90 हजार युआन यानी कि 11.5 लाख रूपये बतौर बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं.
तीसरे बच्चे पर मिलेगा बड़ा ईनाम
दरअसल चीन की एक टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी Beijing Dabeinong Technology Group में एक बड़ी ऑफर निकाली है. उनकी इस ऑफर के चलते यदि कोई कंपनी का कर्मचारी तीसरा बच्चा पैदा करता है तो बोनस के तौर पर उसे 11.5 लाख रुपए और 12 महीने की लंबी छुट्टी भी दी जा रही है. इस कंपनी के अलावा भी चीन में ऐसे कई राज्य है जहां पर सरकारें तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए कुछ ना कुछ बोनस भी जरुर ही दे रही है. वहीं कुछ स्थानीय ने भी अपने इलाके में दूसरे और तीसरे बच्चे के जन्म होने पर पैसे देने का ऐलान किया है. चीन की सरकार का यह भी कहना है कि यदि महिला को प्रेगनेंसी पीरियड चल रहा है तो इस दौरान उसे 98 दिनों की मैटरनल लीव भी दी जा रही है. असल में यहां की कंपनियों का यह मानना है कि इससे देश को आगे चल कर जनसँख्या में इजाफा होगा साथ ही उन्हें अधिक से अधिक युवा कर्मी भी मिल सकेंगे.