मार्किट में आया 27,000,000 mAh की कैपेसिटी वाला पॉवर बैंक, इससे चलेंगे न केवल टीवी बल्कि वाशिंग मशीन जैसे उपकरण
चीन में कई बार ऐसी चीजों का निर्माण किया जाता है जिसको देखने के बाद सभी लोगों आश्चर्यचकित रह जाते हैं. दरअसल कुछ समय पहले चीन के एक इनफ्लुएंसर में 27,000,000 mAh की क्षमता वाले एक पावर बैंक का निर्माण किया है. जानकारी के लिए बता दें यह पावर बैंक एक बार में 20 डिवाइस यानी कि स्मार्टफोंस लैपटॉप और टैबलेट्स को एक साथ चार्ज करने की क्षमता रखता है. इस पावर बैंक में एक इनपुट चार्जिंग पोर्ट के साथ 60 आउटपुट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. यह पावर बैंक दिखने में सामान्य पावर बैंक से काफी बड़ा है. इस पावर बैंक के निर्माण वाली वीडियो देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि इस इनफ्लुएंसर ने इसके निर्माण में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के फ्लैट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी पैक को मेटल की केसिंग के अंदर फिट किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में रुचि रखने वाले चीन के इनफ्लुएंसर हेंडी गैंग ने कुछ समय पहले ही अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को टाइटल है आई मेड 27,000,000 mAh पोर्टेबल पावर बैंक है. वीडियो का टाइटल पढ़ने के बाद इस बात पर विश्वास करना लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है लेकिन दस्तों यह बिल्कुल सच है. लेकिन हेंडी गैंग के युटुब चैनल पर आप इस पावर बैंक का इस्तेमाल करते हुए उन्हें देख सकते हैं.
गौरतलब है कि इस वीडियो में गैंग कहते हुए नजर आ रही है कि उनके दोस्तों के पास काफी बड़े पावर बैंक थे. वह इस बात से काफी ज्यादा तंग आ चुका था और वह अपने फैंस को दिखाना चाहता था कि उसके पास भी काफी बड़ा पावर बैंक है. इतना ही नहीं उसके पावर बैंक की बैटरी भी सबसे लंबे समय तक चलने वाली है. यूट्यूब चैनल पर दी गई वीडियो में इस पावर बैंक का निर्माण करते हुए भी दिखाया गया है. हालांकि बैंक का निर्माण करते समय इस में डाली गई बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई. लेकिन वीडियो में देखने पर लगता है कि इसके निर्माण में यूज की गई बैटरी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की है.
इस बैटरी पैक और आईसीसी को एक साथ पैक करने के लिए गैंग ने एक मेटल का केसिंग तैयार किया जो कि बिल्कुल पावर बैंक की तरह दिखाई देता था. इसके साथ ही इस इनफ्लुएंसर ने इनपुट और आउटपुट चार्जिंग पोर्ट तैयार किया. जैसा कि आपको पहले भी बता चुकी है कि 60 आउटफिट चार्जिंग पोर्ट और एक इनपुट चार्जिंग पोर्ट की इस पावर बैंक में स्थापना की गई है. इस वीडियो को बनाने वाले गैंग ने आगे यह भी दिखाया है कि इस पावर बैंक में एक साथ 20 स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है इतना ही नहीं इस पावर बैंक पर टीवी और वाशिंग मशीन के साथ इंडक्शन कुकर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को भी चलाया जा सकता है.