सौतेली माँ के गले लग कर खूब रोए चिराग पासवान, रामविलास की पहली पत्नी के हाथों से खाई खीर
बिहार राजनीतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण राज्य है. अक्सर कोई न कोई राजनीतिक खबर बिहार से आती रहती है. बीते कुछ महीनों पहले ही बिहार में चुनाव संपन्न हुए थे और एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी काबिज कर ली. हालाँकि इसके अलावा एक व्यक्ति बिहार की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण है जिसका नाम लालू प्रसाद यादव है. फिलहाल बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वह राजनीति में सक्रिय नहीं है. आपको बता दें कि ये लोग पुराने समय के मंझे हुए नेता रहे है. लेकिन आज के समय में युवा राजनीति में अपनी पकड़ बना रहे है. दरअसल बिहार राज्य में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इस बार सामने आ कर दमखम से चुनाव लड़ा. वहीं युवा नेताओं में एक नाम चिराग पासवान का भी आता है जिन्हें अपने पिता के गुजरने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी की कमान मिल गई है. दरअसल आज हम चिराग पासवान की ही बात करने जा रहे है.
आपको बता दें कि लोके जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान पिछले कई दिनों से आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं. हालाँकि इसी बीच आशीर्वाद यात्रा में चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान के जन्म स्थान खगरिया जिला शहरबन्नी गांव चले गए थे वहां पर उन्होंने अपनी बड़ी मां यानी स्वर्गीय राजनेता रामविलास पासवान की पहली वाइफ राजकुमारी देवी से भी भेंट की थी. यहाँ आपको बता दें कि लंबे अरसे के बाद चिराग अपनी अपनी बड़ी मां से मुलाकात किए हैं वहीं एक लंबे समय बाद अपने बड़े बेटे चिराग पासवान को देख राज कुमारी देवी चिराग पासवान को गले लगा ली थी और वहीं पर फूट-फूट कर रोने लग गई थी. दरअसल राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान को बेटा कहते हुए अपने हाथ से खीर भी खिलाई और गले लगा कर फुट फुट कर रोई भी थी.
गौरतलब है कि चिराग पासवान अपनी बड़ी मा के हाथों की खीर खा कर खुद के आंसू तक नहीं रोक सके और वह बेहद भावुक दिख रहे थे. वह भी अपनी बड़ी माँ को गले लगा लिए और रोने लग गए. बता दें कि चिराग पासवान ने भी अपनी मां को खीर खिलाई थी. तभी चिराग ने बड़ी माँ से बोला था पिताजी के निधन के बाद चाचा पशुपति पारस ने मेरे साथ गलत किया है इतना सुन कर ही राजकुमारी देवी ने चिराग को गले से लगा लिया था और उनका हाथ पकड़ कर बोला था कि कोई बात नहीं सब कुछ ठीक होगा. बेटा हम लोग तुम्हारे साथ खड़े हैं. बिहार की जनता भी तुम्हारे साथ खड़ी है. चिंता मत करो.
आज “आशीर्वाद यात्रा” के दौरान जिला खगड़िया, सहरबनी आगमन पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने अपने पैतृक आवास पर पहुंचकर माँ से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/gc4HZvndU3
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) July 9, 2021
दरअसल बीते कुछ समय पहले लोक जनशक्ति पार्टी में आंतरिक उथल पुथल का दौर चल रहा था. उसी दौरान चिराग पासवान सुर्खियों में आ गए थे. दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान के निधन के बाद से चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया बन गए है. फिलहाल पार्टी में चल रही आंतरिक कलह शांत है और चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत लोगों से मिल कर आशीर्वाद ले रहे है. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. चिराग पासवान युवाओं के राजनीतिक आइकन भी है.