कंगना रणौत के हीरो रह चुके हैं चिराग पासवान, नहीं चली फिल्म तो पकड़ी थी सियासत की राह
बॉलीवुड और राजनीति का हमेशा से एक अलग अटूट बंधन रहा है। फिल्मों में नाम कमाने के बाद से बहुत से सितारे राजनीति की ओर चले गए और वहां सफल पारी भी खेली। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला कि फिल्मों में कमाल दिखाने वाले सितारे राजनीति में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाए और हाथ जोड़कर दोबारा फिल्मों में आ गए। कुछ सितारे अभी भी राजनीति में सक्रिय हैं।हालांकि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान दोनों ही रूप में असफल साबित होते नजर आए हैं।
फिल्मों में हुए थे फ्लॉप अब पार्टी में भी दरार-
चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एक बार फिर से टूट का शिकार हुई है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ये दूसरी बार हुआ है जब पार्टी के सदस्यों ने अपने ही सुप्रीमो का साथ छोड़कर दूसरे पार्टी से हाथ मिला लिया हो। हाल ही में रविवार की देर शाम हुई सियासी हलचल से साफ हो गया है कि पार्टी के छह में से पांच सांसदों ने चिराग पासवान को अपना नेता मानने से ही इनकार कर दिया है। वही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग करियर में फ्लॉप होने के बाद चिराग राजनीति में एक्टिव हुए लेकिन शायद यहां भी उनकी किस्तमत उनका साथ देता नहीं दिखाई दे रही।
इस फिल्म से किया डेब्यू-
अगर चिराग पासवान के फिल्मी करियर की बात करें तो उनका काफी छोटा सा सफर रहा है। बता दें कि साल 2011 में चिराग ने फिल्म ‘मिलें ना मिलें हम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान के बेटे होने के चलते बॉलीवुड में उनकी एंट्री काफी चर्चा में आई थी। चिराग अपने गुड लुक्स के कारण भी उन्हें काफी पॉपुलर हुए थे।
आपको बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन तनवीर खान और अनुज सक्सेना ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म में जहां चिराग पासवान लीड रोल में दिखाई दिए थे वहीं कगंना रणौत ने एक टेनिस प्लेयर का रोल किया था। ये फिल्म पूरी तरह से चिराग पासवान पर ही आधारित थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। जिसके बाद से ही पिता रामविलास पासवान की छत्रछाया में राजनीति में अपना भविष्य संवारने लगे।
कंगना के साथ किया रोमांस-
बता दें कि फिल्म में चिराग पासवान के अलावा एक्ट्रेस कंगना रणौत और सागरिका घाटगे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में चिराग कंगना रणौत के साथ रोमांस करते नजर आए थे। आज जहां एक तरफ कंगना बड़ी स्टार बन चुकी हैं वहीं चिराग बॉलीवुड से सन्यास ले चुके हैं और राजनीति में अपनी पारी खेल रहे हैं। मालूम हो कि फिल्मों में खास करियर ना देखते हुए चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की तरह राजनीति की ओर रुख करने का फैसला किया था। उन्होंने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा।
साल 2014 में से राजनीति में एक्टिव-
चिराग पासवान ने साल 2014 में आम चुनाव के दौरान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं चिराग ने इस सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी सुधांसु शेखर भास्कर को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद से ही चिराग पूरी तरह से राजनीति में भी एक्टिव है। बिहार के खगड़िया जिले में पैदा हुए चिराग पासवान दिवगंत राजनेता रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे हैं।
बीच में ही छोड़ी पढ़ाई-
अगर चिराग पासवान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की। जहां से चिराग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। हालांकि जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि चिराग पासवान बी टेक इंजीनियर हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं की थी। बता दें कि चिराग ने इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था। लेकिन तीसरे सेमेस्टर को पूरा करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी