मजेदार जोक्स : टीचर- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए तो तुम सबसे पहले क्या काम करोगे?
कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो…
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो
वह बोला ‘भाई.. चारा’ महंगा हो गया है।
पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती,
तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं।
पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है?
पति की हो गई बोलती बंद!
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो।
महिला- किस समय?
पति- जब कोई खाने को पूछे!
टीचर- संता बताओ…
अकबर का शासन कब से कब तक रहा…?
संता- सर, पेज नंबर 15 से लेकर पेज नंबर 22 तक…!!!
मास्टर जी – मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना…
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई…
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।
पिता नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा…
पिता- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं।
बेटा (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं।
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना।
बेटा- अरे फोन मेरे लिए था।पापा बेहोश
चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बाॅस- छुट्टी नहीं मिलेगी।
चिंटू- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है,
मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह।
बाॅस चुप
नौकरानी- मैडम जी मैंने आपको जलते मकान से
निकालकर जलने से बचाई थी,
इसलिए 500 रुपये दीजिए।
मैडम– यह लो 200 रुपये।
नौकरानी- दौ सौ ही क्यों?
मैं- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरी थी।
चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की
और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा…!!!
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
पप्पू- हां सर, किया है…! मास्टर जी- कौन सा…?
पप्पू- एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…!
जल्दी पहुंच गए…!
संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा- आपने पहचाना मुझे…?
लड़की- नहीं, आप कौन हो…?
संता- मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…!
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?
बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट
अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी।
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में सू-सू कर आया।
पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
पप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
पप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला,
तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
पप्पू रोते-रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!